बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सृजन स्वराज बने छात्र RJD के प्रदेश अध्यक्ष

हार के बाद विपक्षी उम्मीदवार गगन यादव के समर्थकों ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. विपक्ष के समर्थकों ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया.

सृजन स्वराज

By

Published : Jun 11, 2019, 9:18 PM IST

पटना: तेज प्रताप यादव के आवास पर मंगलवार को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोटिंग हुई. जिसमें 2 उम्मीदवार मैदान में थे. मुकाबला सृजन स्वराज और गगन यादव के बीच था. चुनाव में कुल 738 मत पड़े. जिसमें से 380 मत सृजन स्वराज के पक्ष में और 326 मत गगन यादव को मिला.

वहीं, 32 मत अमान्य घोषित किए गए. उसके बाद विजयी उम्मीदवार की घोषणा की गई. 54 मतों से सृजन स्वराज ने जीत हासिल की और छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए.

छात्र नेताओं का बयान

जीतने के बाद बोले सृजन स्वराज
विजयी होने के बाद सृजन स्वराज ने कहा कि विरोधी भी हमारे ही पार्टी के थे, इसलिए हार-जीत की कोई बात नहीं है. हम साथ मिलकर छात्र राजद को मजबूत करेंगे. हम सब लालू यादव के संदेशों को लोगों तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि 21 जून को छात्र राजद की बैठक है. उसमें निर्णय लिया जाएगा कि किस तरह से संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत किया जाए.

गगन यादव के समर्थक

विपक्ष ने लगाया धांधली का आरोप
वहीं, हार के बाद गगन यादव के समर्थकों ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. विपक्ष के समर्थकों ने कहा कि मतदान में गड़बड़ी की गई है. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि सभी छात्र राजद के साथ हैं. जो चुनाव परिणाम आए हैं उसका हम स्वागत करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details