बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बरौनी और ग्वालियर के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू

पूर्व मध्य रेल द्वारा लगातार यात्रियों की संख्या को बढ़ते देख स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसलिए अब लॉकडाउन के बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है.

पटना
पटना

By

Published : Jan 17, 2021, 7:27 PM IST

पटना:यात्रियों की सुविधा के लिए 04185 ग्वालियर बरौनी दैनिक विशेष गाड़ी का संचालन 1 से 28 फरवरी 2021 तक और 04186 बरौनी ग्वालियर दैनिक विशेष गाड़ी का संचालन 2 फरवरी से 1 मार्च तक 28 फेरों के लिए किया जाएगा. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 मानकों का पालन करना होगा.

04185 ग्वालियर बरौनी दैनिक विशेष गाड़ी 1 से 28 फरवरी 2021 तक प्रतिदिन ग्वालियर से 12:00 बजे प्रस्थान का डाबरा के रास्ते दलसिंहसराय से होते हुए बरौनी 12:50 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें-अहमदाबाद से केवड़िया के लिए निकली पहली ट्रेन, देखें कैसा रहा सफर

वहीं, 04186 बरौनी ग्वालियर दैनिक विशेष गाड़ी 2 फरवरी से 1 मार्च तक प्रतिदिन बरौनी के रास्ते 18:45 बजे प्रस्थान कर दलसिंहसराय होते हुए 20:35 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 5, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 और तीन वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के कोच लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details