पटना:छठ और दिवाली के मौके पर दिल्ली-मुंबई समेत अन्य शहरों से आने वाले लोगों के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने 53 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का इंतजाम किया है. पूर्व मध्य रेलवे ने लोगों से आईआरसीटीसी की वेबसाइट से अपना टिकट बुक करने को कहा है. यहां सभी विशेष ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध है.
रेलवे की ओर से छठ-दिवाली पर बिहार के लिए 50 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का हो रहा परिचालन - छठ और दिवाली
पटना समेत बिहार के अन्य शहरों के लिए छठ और दिवाली में आने वाले लोगों को किसी भी नियमित ट्रेन में जगह नहीं मिल रही है. ऐसे यात्रियों के लिए पूर्व मध्य रेल ने 50 से ज्यादा विशेष ट्रेनों का इंतजाम किया है. इसकी पूरी जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर उपलब्ध है.
'IRCTC.CO.IN पर उपलब्ध है जानकारी'
पटना समेत बिहार के अन्य शहरों के लिए छठ और दिवाली में आने वाले लोगों को किसी भी नियमित ट्रेन में जगह नहीं मिल रही है. ऐसे यात्रियों के लिए पूर्व मध्य रेल ने 50 से ज्यादा विशेष ट्रेनों का इंतजाम किया है. इसकी पूरी जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर उपलब्ध है.
'बिहार के लिए चलाई जा रही है स्पेशल ट्रेनें'
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि लोगों को रेलवे की वेबसाइट से अपनी टिकट बुक करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी ट्रेनों की और विशेष रूप से स्पेशल ट्रेनों की जानकारी irctc.co.in पर उपलब्ध है, जो काफी सुविधाजनक है. इसलिए भीड़भाड़ से बचने के लिए लोगों को इस वेबसाइट से अपना टिकट बुक करना चाहिए. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि नई दिल्ली, आनंद विहार, दुर्ग, अहमदाबाद, इंदौर, सिकंदराबाद और पुणे से बिहार के विभिन्न जगहों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.