पटना:पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (West Bengal Joint Entrance Examination) के लिए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पटना और हावड़ा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने जानकारी दिया कि पश्चिम बंगाल में संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पटना और हावड़ा के बीच 03252 और 03251 पटना-हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से हावड़ा के लिए 29 अप्रैल शनिवार को चलेगी तथा हावड़ा से पटना के लिए 30 अप्रैल रविवार को चलेगी.
ये भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 27 जून से बरौनी-गोंदिया स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन: गाड़ी संख्या 03252 पटना हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल को पटना से 2 बजे खुलकर उसी दिन 23 बजकर 45 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03251 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल 30 अप्रैल को हावड़ा से 23 बजे खुलकर अगले दिन सोमवार को 10 बजे पटना पहुंचेगी. अप एंड डाउन दिशा में यात्रा बख्तियारपुर, मोकामा, लखीसराय, क्यूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान एवं बंडेल स्टेशन पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के चार स्लीपर क्लास के 14 साधारण श्रेणी के दो एस एल आर के दो कोच सहित कुल 24 कोच लगाए जाएंगे.
29 को पटना से चलेगी स्पेशन ट्रेन: बता दें कि पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन बोर्ड के लिए बिहार से भी बहुत सारे छात्र जाएंगे. उनको सुविधा मिले, इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन के तरफ से यह फैसला लिया गया है. उम्मीदवारों को अपने एग्जाम सेंटर पर पहुंचने में परेशानी ना हो इस को ध्यान में रखते हुए पटना से परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही साथ एग्जाम देने के बाद बिहार आने वाले छात्रों को हावड़ा से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन का निर्णय लिया गया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है, जो 30 अप्रैल को आयोजित किया गया है या परीक्षा राज्य भर के विभिन्न शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी.