पटना:केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद प्रवासियों का लगातार बिहार आगमन जारी है. इन्हें बसों के माध्यम से इनके गृह जिले तक पहुंचाया जा रहा है. लेकिन, इनकी सहूलियत को देखते हुए बिहार सरकार की ओर से एक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है, जो लोगों को उनके गृह जिले तक पहुंचाएगी.
जानकारी के मुताबिक कैमूर जिले की सीमा पर दूसरे राज्यों से पैदल आने वाले प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों को उनके गृह जिला तक पहुंचाने के लिए एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल रही है. ये ट्रेन कैमूर बाॅर्डर, कर्मनाशा स्टेशन से दानापुर, बरौनी और कटिहार जंक्शन के लिए चलाई गई है.
पहले दिन 1320 लोगों ने लिया लाभ
मंगलवार को इस ट्रेन पर 1320 श्रमिक सवार होकर दानापुर, बरौनी और कटिहार स्टेशन पहुंचे. ये तीनों जंक्शन को ठहराव स्टेशन बनाया गया है. यहां ट्रेन से उतरने के बाद श्रमिकों और अन्य लोगों को वाहनों के माध्यम से संबंधित प्रखंडों के क्वारंटीन सेंटरों में पहुंचाया जाएगा.
परिवहन सचिव ने दी जानकारी
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कैमूर की सीमा पर दूसरे राज्यों से काफी संख्या में प्रवासी मजदूर और अन्य लोग पैदल आ रहे हैं. इन लोगों को संबंधित गृह जिले तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए एक विशेष ट्रेन के परिचालन की सहमति रेलवे से प्राप्त की गई है. राज्य सरकार इसका पूरा व्यय वहन कर रही है. ट्रेन का परिचालन कैमूर के कर्मनाशा स्टेशन से किया जाएगा. जिसका ठहराव दानापुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन और कटिहार जंक्शन पर होगा.
सुबह 9:30 में खुलेगी ट्रेन
पहले दिन मंगलवार को कैमूर बॉर्डर, कर्मनाशा स्टेशन से यह विशेष ट्रेन 1320 यात्रियों को लेकर खुली. जिसमें दानापुर जंक्शन पर 396, बरौनी जंक्शन पर 415 और कटिहार स्टेशन पर 532 श्रमिक उतरे. यह ट्रेन कर्मनाशा स्टेशन से सुबह 9:30 बजे खुलेगी और दानापुर जंक्शन 12:35 बजे, बरौनी जंक्शन दोपहर 3 बजे और कटिहार जंक्शन पर शाम 6 बजे पहुंचेगी. स्टेशन से संबंधित गृह जिला तक लोगों के पहुंचाने के लिए जिलावार बस की व्यवस्था पटना, बेगूसराय और कटिहार के जिलाधिकारी करेंगे.
इन स्टेशनों पर उतर कर पहुंच सकते हैं घर
- दानापुर जंक्शन- पटना, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान, गोपालगंज के यात्री उतरेंगे
- बरौनी जंक्शन-बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, मुंगेर, लखीसराय, भागलपुर, बांका, शेखपुरा, जमुई, दरभंगा, मधुबनी के यात्री उतरेंगे
- कटिहार जंक्शन-मधेपुरा,सहरसा, सुपौल,अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार के यात्री उतरेंगे
- अन्य जिलों के यात्रियों का परिवहन पहले की तरह री बसों के जरिए होगा. वे कैमूर से बसों के माध्यम से औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास और गया पहुंचेगे
इस तरह होगी ट्रेन से यात्रियों के परिवहन की व्यवस्था
- जिला प्रशासन कैमूर यह व्यवस्था करेगा कि यथासंभव यात्रीगण टैगिंग के अनुसार ही बोगी में बैठेंगे
- बोगी के बाहर ठहराव स्टेशन का लेबल लगाकर यात्रियों को बैठाया जाएगा
- जिलेवार यात्रियों की सूची कैमूर जिला की ओर से ठहराव स्टेशन वाले जिलों को पहले ही भेज दी जाएगी
- विशेष ट्रेन से उतरने वाले श्रमिकों को स्टेशन से संबंधित गृह जिला तक पहुंचाने की व्यवस्था पटना, बेगूसराय और कटिहार डीएम करेंगे
- संबंधित गृह जिला इन यात्रियों को प्रखंड के क्वॉरेंटीन सेंटर तक पहुंचाएगा
- कटिहार स्टेशन पर श्रमिकों को पहुंंचाने के बाद ट्रेन लॉक्ड स्थिति में रात को ही कैमूर लौट आएगी
- वापसी में इस ट्रेन में किसी यात्री को सफर करने की अनुमति नहीं होगी
इस ट्रेन से यात्रा के दौरान बातों का रखना है ध्यान
- ट्रेन को प्रत्येक ट्रिप से पहले सैनिटाइज किया जाएगा
- ट्रेन के अंदर यात्रियों को बैठने के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा
- यह सुनिश्चित किया जाएगा की प्रत्येक यात्री मास्क पहनें
- ठहराव स्टेशनों पर यात्रियों की विवरणी रखना अनिवार्य होगा
- अधीक्षक द्वारा बसों की पर्याप्त संख्या में सुरक्षित गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए एस्कॉर्ट की व्यवस्था की जाएगी