पटना:नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें शपथ दिलाई. इनके अलावा 14 अन्य नेताओं ने भी राज्यपाल के समक्ष मंत्री पद की शपथ ली.
'सुशील मोदी को डिप्टी सीएम नहीं बनाने का फैसला भारतीय जनता पार्टी का है. इस बारे में बीजेपी से पूछना चाहिए'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
बिहार में इस बार नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी टूट गई है. नई एनडीए सरकार में तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया गया है. नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा गठबंधन है, हम लोग मिलकर काम करते हैं और मिलकर काम करेंगे. सीएम ने आगे कहा कि एक नया मौका फिर मिला है, हर बार कुछ न कुछ नया होता है.
23 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र
नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक मंगलवार को होगी. वहीं, 23 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा. विधानसभा के विशेष सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को स्पीकर शपथ दिलवाएंगे.