पटना: दानापुर स्थित बिहार रेजिमेंट सेंटर के आर्मी जवानों के लिए पहली बार मतदान करने की स्पेशल व्यवस्था की गई है. दरअसल, पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के दानापुर विधानसभा के छावनी परिषद में बूथ संख्या 81 और 82 को विशेष बनाया गया है. देश के कोने-कोने से दानापुर बिहार रेजीमेंट सेंटर में भर्ती जवानों को कभी वोट देने का मौका नहीं मिला. लेकिन, इस बार उनके लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है.
परिवार के साथ मतदान करने पहुंचा जवान इन स्पेशल बूथों पर ना सिर्फ बीआरसी के कर्नल या बड़े अधिकारी, बल्कि सभी आर्मी के जवान और उनके परिवार वाले अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. मतदान करने आए लोगों ने कहा कि वह एक अच्छी सरकार चुनने में अपना योगदान देने आए हैं. बता दें कि जवान जो कहीं का रहने वाला हो, वोटर लिस्ट में अगर उनका नाम है तो वह इस स्पेशल बूथ यानी बूथ नंबर 83 पर अपने परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.
परिवार के साथ मतदान करने पहुंचा जवान 'देशभर में सैनिकों के लिए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए'
बता दें कि दानापुर बीआरसी में ऐसी व्यवस्था पहली बार की गई है. क्योंकि इससे पहले अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी में तैनात आर्मी के जवान और उनके परिवार वालों का वोट हमेशा छूट जाता था. जवानों का कहना है कि यह बहुत अच्छी व्यवस्था है. हमें वोट देने का मौका मिला. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी व्यवस्था पूरे देश में होनी चाहिए, क्योंकि हम भी देश के नागरिक हैं और हमें भी वोट देने का अधिकार है.
जवानों के लिए बनाए गए बूथ पर पहुंचे ईटीवी संवाददाता उत्साहित दिखीं जवानों की पत्नियां
वहीं, आर्मी जवानों की पत्नियां भी पहली बार वोट देकर काफी खुशी दिखीं. उन्होंने कहा कि एक मजबूत सरकार बनाने में अब हमारा भी योगदान होगा. हम भी पहली बार वोट देकर खुश हैं और इसके लिए आयोजकों को ढेर सारा धन्यवाद देते हैं.