पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर के सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जोरों शोरों से जुट गए हैं. सभी राजनीतिक दलों के पार्टी कार्यालय के बाहर टिकट लेने वालों और बायोडाटा जमा करने वालों की होड़ लगी हुई है. वहीं समाजवादी पार्टी बिहार का प्रदेश कार्यालय वीरान पड़ा हुआ है.
पटना: वीरान पड़ा सपा कार्यालय, राजद के साथ गठबंधन करेगी पार्टी - राजद के साथ करेगी गठबंधन सपा
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता कामलवास राजभर ने बताया कि पार्टी हाईकमान ने 3 वर्ष पहले यह फरमान जारी किया है कि पार्टी राजद के साथ है. पिछले 3 वर्षों से हर कार्यक्रम में हम राजद का सहयोग कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता कामलवास राजभर ने बताया कि पार्टी हाईकमान ने 3 वर्ष पहले यह फरमान जारी किया है कि पार्टी राजद के साथ है. पिछले 3 वर्षों से हर कार्यक्रम में हम राजद का सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने बतााय कि पार्टी चुनाव में राजद के साथ गठबंधन करेगी. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी 86 सीटों पर तैयारी कर रही है.
पार्टी हाईकमान करेगी अंतिम फैसला
सपा प्रवक्ता ने बताया कि सभी उम्मीदवारों के नाम पार्टी हाईकमान को भेज दिया गया है. अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है. हाईकमान जो फैसला करेगी पार्टी उसे मानेगी. वहीं सूत्रों की मानें तो सपा बिहार में राजद गठबंधन के साथ 8 सीटों की दावेदारी कर रही है. वहीं किसी कारण से यह गठबंधन नहीं हो पाया तो पूरे बिहार में 86 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.