पटना: लॉकडाउन के दौरान पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा खुद सड़कों पर उतरकर गाड़ियों से घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करते नजर आए. इसी कड़ी में पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंचे एसएसपी ने पटना की जनता से अपील की है कि लॉकडाउन में सहयोग करें. तभी कोरोना को हराया जा सकता है.
पटनाः SSP ने लोगों से की लॉकडाउन को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील - patna news
पटना में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए एसएसपी ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने सड़कों पर घूम रहे लोगों से अनावश्यक घरों से ना निकलने की अपील की है.
वाहनों पर कार्रवाई
एसएसपी पूरे लाव लश्कर के साथ की सड़कों पर घूम रहे थे. उन्होंने सड़क पर देख रहे लोगों से घर से निकलने की वजह पूछी. इस दौरान की वाहन और चालक पर कार्रवाई भी कई गई.
21 दिनों का लॉकडाउन
बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार आधी रात से पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन 21 दिनों तक लागू रहेगी. इस दौरान सभी जरूरी सामानों की दूकानें खुली रहेंगी. बिहार में अब तक कोरोना के चार पॉजिटिव केस सामने आ चुके है. वहीं 194 संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई है. जिसमें से 175 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बाकियों कि जांच रिपोर्ट का इंतजार है.