बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बिहटा में सोनारी मंडी 15 दिनों के लिए बंद, कोराना संक्रमण को लेकर फैसला - कोराना संक्रमण

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहटा में सोनारी मंडी 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. जिले के बाकरगंज सोनार मंडी में एक दुकानदार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने और उसकी मौत के बाद लोगों में डर का माहौल है.

patna
patna

By

Published : Jul 7, 2020, 9:13 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 11:28 PM IST

पटना(बिहटा):कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहटा में सोनारी मंडी 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. जिले के बाकरगंज सोनार मंडी में एक दुकानदार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने और उसकी मौत के बाद लोगों में डर का माहौल है. इसको लेकर बिहटा सोनार व्यवसाय संघ की ओर से बैठक बुलाई गई. जिसमें प्रखंड के तमाम दुकानों को 15 दिनों के लिए बंद कर करने का फैसला लिया गया.

लोगों में है संक्रमण फैलने का डर
इस फैसले पर सहमति जताते हुए सभी दुकानदारों ने 15 दिनों के लिए अपनी दुकानें बंद कर दी है. बाजार में भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इसके अलावा नेउरा और दानापुर में भी दुकानदारों ने इस फैसले से सहमति जताते हुए दुकान को 15 दिनों के लिए बंद कर दिया है. सभी दुकानें बंद होने से पूरे बिहटा बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना है कि इस महामारी को लेकर अब सभी लोग जागरूक हैं. इलाके में यदि दुकानें खुली रहती तो संक्रमण फैलने का डर था.

देखें रिपोर्ट

बढ़ाई जा सकती यह अवधि
बता दें कि 4 जुलाई को पटना स्थित बाकरगंज में एक सुनार की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. जिसके बाद से सोनार संघ में काफी दहशत का माहौल है. वहीं बिहटा प्रखंड के सोनकार संघ के अध्यक्ष अमोद कुमार सोनी ने बताया कि बीते 4 जुलाई को सुनार मंडी में एक दुकानदार की कोरोना से मौत हो गई. जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. आगे भी अगर ऐसी स्थिति रही तो इस अवधि को बढ़ाया जा सकता है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details