पटना:राजधानी के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर की रोड नंबर सात में रविवार को कार में सैप जवान के बेटे रूपक कुमार गुप्ता ने पिस्टल से खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली. इस पूरे मामले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम, डीएसपी टाउन सुरेश चौधरी और एसकेपुरी थाना फोर्स ने मामले की जांच पड़ताल की. रूपक ने अपनी कनपटी में पिस्टल रख आत्महत्या की है. डीएसपी की मानें तो मामला प्रेम प्रसंग का है. प्रथमदृष्टया सुसाइड का लग रहा है. रूपक ने खुद को गोली मारी है.
दरवाजा लॉक कर मारी गोली
रूपक के पास से पिस्टल और उसका मोबाइल बरामद किया गया है. एफएसएल टीम ने कार से पिस्टल सहित अन्य कई सैंपल इकठ्ठा किए हैं. जब पुलिस मौके पर पहुंची, उस समय कार स्टार्ट थी. कार के दरवाजे अंदर से लॉक थे. लिहाजा, पुलिस दरवाजा तोड़ शव को बाहर निकाला.
आखिरी वीडियो कॉल प्रेमिका को...
पुलिस की माने तो रूपक ने आखिरी कॉल प्रेमिका को किया था. वाट्सएप पर किए गए वीडियो कॉल से ऐसा माना जा रहा है कि रूपक ने प्रेमिका के सामने ही आत्महत्या की है. हालांकि पुलिस उसके मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाल रहा है. डीएसपी का कहना है कि जरूरत पड़ने पर प्रेमिका से भी पूछताछ की जाएगी.
पिता आर्मी से हुए हैं रिटायर
रूपक कुमार शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर के स्नेही पथ का निवासी था. पिता विजय कुमार गुप्ता 2011 में आर्मी से रिटायर हुए थे और अभी वह झारखंड के गुमला में सैप जवान हैं. इस पूरे मामले के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है.
डिप्रेशन में था रूपक
किराए के मकान में रह रही बारहवीं की छात्रा से रुपक का पिछले दो सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जांच में पता चला है कि पिछले कुछ दिनों उसे शक था कि प्रेमिका किसी और से बातचीत कर रही है. इसके चलते रुपक 3 दिनों से काफी डिप्रेशन में चल रहा था. पेट्रोल भरवाने के बहाने घर से निकाला था.