बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इन 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के कुछ डिब्बे अब होंगे अनारक्षित, देखें लिस्ट - बिहार में कौन सी ट्रेन की बोगी अनारक्षित

पूर्व मध्य रेलवे ने एक सूचना जारी कर बताया कि 20 दिसंबर से 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के साधारण श्रेणी के आरक्षित कुछ डिब्बों को अनारक्षित किया जाएगा. इसके साथ ही कई दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.

ट्रेन
ट्रेन

By

Published : Dec 18, 2021, 7:37 AM IST

पटना:पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के विभिन्न स्टेशनों से चलायी जा रही 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के साधारण श्रेणी के आरक्षित कुछ डिब्बों को अनारक्षित (some coaches of special trains unreserved) किया जाएगा. ऐसा यात्रियों की सुविधाओं के लिए किया जा रहा है. 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के साधारण श्रेणी (2 एसी) के आरक्षित डिब्बों को 20 दिसंबर से आरक्षित के बदले अनारक्षित कोच के रूप में चलाने का निर्णय लिया है.

इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी. उन्होंने साथ ही कहा कि यात्रियों को कोविड रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करना होगा.

इसे भी पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्यान दें: इन ट्रेनों का होने जा रहा पुनर्बहाल, देखें पूरी लिस्ट..

  • गाड़ी संख्या 13401और 13402 भागलपुर-दानापुर, भागलपुर-इंटरसिटी एक्सप्रेस वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 15 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 5 को डी-11 से डी-15 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे.
  • गाड़ी संख्या13419 और 13420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस वर्तमान समय में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 11 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 5 को डी-7 से डी-11 अनारक्षित श्रेणी के होंगे.
  • गाड़ी संख्या 15283और 15284 मनिहारी-जननगर, मनिहारी-जानकी एक्सप्रेस वर्तमान में इसे स्पेशल ट्रेन में अनारक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 6 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 4 कोच को डी-3 से डी-6 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे.
  • गाड़ी संख्या 15713 और 15714 कटिहार पटना कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस वर्तमान समय में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 12 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 6 कोच को डी-7 से डी-12 तक आरक्षित श्रेणी के होंगे.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में बंद पड़ी ट्रेनों के परिचालन को त्योहारी सीजन में मिली हरी झंडी, देखें डिटेल

  • गाड़ी संख्या 14223 और 14 224 राजगीर-वाराणसी, राजगीर-बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस वर्तमान में इसे स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 7 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से चार कोच डी-4 से डी-7 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे.
  • गाड़ी संख्या 18631 और 18632 रांची-चोपन, रांची एक्सप्रेस वर्तमान में इसे स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 10 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से पांच कोच डी-6 से डी-10 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे.
  • गाड़ी संख्या 18635 और 18636 रांची-सासाराम, रांची-एक्सप्रेस में वर्तमान समय में इसे स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण सैनी के कोचों की कुल संख्या 10 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 5 कोच डी-6 से डी-10 अनारक्षित श्रेणी के होंगे.
  • गाड़ी संख्या 18640 और 18639 आरा-रांची, आरा एक्सप्रेस वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोच की कुल संख्या 5 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 4 कोच डी 2 से डी-5 तक आरक्षित श्रेणी के होंगे.
  • गाड़ी संख्या 18625 और 18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया, पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस वर्तमान में इस ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 11 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 6 कोच डी-6 से डी-11 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details