पटनाःराजधानी में लंबे इंतजार के बाद लोग अब मेट्रो निर्माण का काम देख सकेंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ बिहार सरकार ने राजधानी में मेट्रो निर्माण का करार किया है. 31 किलोमीटर से अधिक लंबाई में बनने वाले पटना मेट्रो रेल परियोजना की लागत 13365 करोड़ से अधिक है.
मेट्रो रेल के लिए मिट्टी जांच का काम शुरू
बहुप्रतीक्षित पटना मेट्रो रेल परियोजना अब जमीन पर उतरने वाला है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने पटना मेट्रो रेल निर्माण के लिए मिट्टी जांच का काम अब शुरू कर दिया है. राजेंद्र नगर से मलाही पकड़ी के बीच सबसे पहले यह मिट्टी जांच होने जा रही है. 40 फीट नीचे तक मिट्टी निकाल कर यह जांच की जाएगी. पूरी प्रक्रिया में 3 महीने तक का समय लग सकता है और फिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.
शुरू हुआ मेट्रो निर्माण का काम मेट्रो रेल की कुल लंबाई 31.3 9 किलोमीटर
राजेंद्र नगर, मलाही पकरी होते हुए जीरोमाइल से न्यू आईएसबीटी तक 7 किलोमीटर निर्माण के लिए मिट्टी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मलाही पकरी में कई स्थानों पर मिट्टी जांच के लिए दिल्ली कॉरपोरेशन की ओर से यह काम शुरू हुआ है. पटना मेट्रो रेल परियोजना की कुल लंबाई 31.3 9 किलोमीटर है. इसका निर्माण दो फेज में होगा और इसमें दो दर्जन स्टेशन रहेंगे. इसकी कुल लागत 13365 .77 करोड़ अनुमानित है.
तीन-तीन बार बदला गया डीपीआर
बता दें कि पटना मेट्रो रेल परियोजना का काम 2024 में पूरा होगा. तब तक राजधानी के लोगों को इंतजार करना होगा. निर्माण कार्य में विलंब का बड़ा कारण एलाइनमेंट में परिवर्तन किया जाना भी रहा है. इसी कारण इसके डीपीआर में समय लगा है. तीन-तीन बार डीपीआर बदला गया और उसके बाद अंतिम रूप पर मुहर लगी है. लेकिन अब पटना में मेट्रो रेल परियोजना का काम जमीन पर दिखने वाला है.