पटनाः कोरोना काल ( Corona ) के बाद लोगों की आंखों में काफी समस्याएं आने लगी हैं. बच्चों के ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर बच्चों के द्वारा कार्टून देखने और ज्यादातर मोबाइल में समय देने के कारण अब आंखों में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होने लगी हैं. जिसको लेकर सोमवार को पटना ( Patna ) में समाजसेवियों द्वारा आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग एक से डेढ़ सौ लोग लाभान्वित हुए.
यह भी पढ़ें- 'तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट के सेवन से होते हैं कैंसर के 80% मामले, समय पर नहीं हुआ इलाज तो...'
बता दें कि यह आयोजन बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के जिला सचिव मोहम्मद उमर द्वारा करवाया गया. मुफ्त जांच शिविर 'मस्त जिंदगी सोशल वेलफेयर' के बैनर तले एएसजीआई हॉस्पिटल व एम्स दिल्ली के विशेषज्ञों द्वारा तबारक अली मस्जिद के पास मोहर्रमपुर बाकरगंज में किया गया. जिसका उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार सैयद इम्तियाज करीम, वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद इकराम, मोहम्मद शमशु एवं दाऊद साहब द्वारा किया गया.