पटनाःकोरोना वायरस के कारण लगे लॉक डाउन से लोग काफी परेशान हैं. वहीं, परेशान लोगों के बीच हर कोई अपने-अपने तरीके से मदद पहुंचा रहा है. कोई खाना बांट रहा है. तो कोई सूखा राशन बांट रहा है. जिस से जो बन रहा है, जरूरत मंद लोगो को दे रहा है. ऐसे ही राजधानी के शास्त्री नगर की रहने वाली समाजसेविका संजू देवी अपने घर के खर्च काट कर गरीब लोगों के लिए मास्क बना कर लोगों में बांट रही हैं. वह हर दिन 10 से 15 मास्क खुद बनाती है और शाम में गरीबों के बीच वितरण करती हैं. उनका कहना है कि जब हम सब्जी लाने के लिए घर से निकलते है, तो गरीबों को मास्क फ्री में बाटते हैं.
लॉक डाउन से लोग परेशान
समाजसेवी संजू देवी का कहना है कि सरकार हमें मदद करें तो हम लोगों के बीच और अधिक मास्क के साथ अन्य जरूरत की सामानों का भी वितरण कर सकते हैं. लेकिन जो हमारा सामर्थ्य है हम उसी में लोगों की मदद पहुंचा रहे हैं.