पटनाःमहिला सशक्तिकरण और महिलाओं के उत्थान के लिए कई तरह की सामाजिक संस्थाएं काम करती हैं. इसमें पिंकथॉन (Social Organization Pinkathon) का नाम भी शामिल है, जो एक सामाजिक संस्था है और देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी महिलाओं को जागरूक (Pinkathon Aware Women For Health) करती है. ये संस्था नारी सशक्तिकरण, ब्रेस्ट कैंसर और स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं को सजग करने की कोशिश में लगी है. कल 8 मार्च को पूरे देश में महिला दिवस मनाया जाएगा. इसी कड़ी में संस्था ने आज पटना के दीघा घाट पर बच्चों और महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी योगा भी कराया.
ये भी पढ़ेंःतबस्सुम ने 29 राज्यों में साइकिल से यात्रा कर महिलाओं को किया जागरूक, नहीं की लोगों के विरोध की परवाह
महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानाकरीः दरअसल महिला सशक्तिकरण को लेकर कई देशों में ये पिंकथॉन संस्था काम करती है, यह संस्था जगह-जगह घूम कर महिलाओं और लड़कियों को शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां देती है. वहीं, सप्ताहिक योगा की भी ट्रेनिंग दी जाती है. पिंकथॉन 10 देशों में काम कर रही है. यह लगातार महिलाओं के उत्थान के लिए काम करती है. इस संस्था ने पटना के दीघा घाट पर बच्चों और महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी और योगा के विषय में भी बताया. इस दौरान संस्था के लोगों ने बताया कि कैसे आप योगा के माध्यम से स्वास्थ्य रह सकते हैं और अपने समाज और परिवार को भी स्वस्थ रख सकते हैं.
हर रविवार को जुटती हैं महिलाएंःपिंकथॉन सामाजिक संस्था की सदस्य बिन्नी बाला ने बताया की यह संस्था पूरे विश्व में काम करती है और हर रविवार को महिलाओं और बच्चों को एकत्रित करके सभी लोगों को स्वास्थ्य संबंधी एवं शिक्षा संबंधी जानकारियां दी जाती है. यह संस्था सभी जगह छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर लोगों का समूह तैयार करके महिला उत्थान संबंधी जानकारी देती है.