पटना: बिहार विधानसभा के लॉबी में जदयू कोटो से मंत्री श्याम रजक के नेतृत्व में एक बैठक की गई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल हुए. इस बैठक में सभी दलों के दलित विधायकों को बुलाया गया था.
दलित विधायकों की बैठक में सोशल डिस्टेसिंग का मजाक, मंत्री श्याम रजक ने बुलाई थी बैठक - प्रमोशन में आरक्षण
मंत्री श्याम रजक की ओर से बुलाई गई इस बैठक में हम नेता जीतन राम मांझी भी शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जा रहा है
'प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे पर हुई बैठक'
मंत्री श्याम रजक की ओर से बुलाई गई इस बैठक में हम नेता जीतन राम मांझी भी शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. खास बात यह रही कि सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करने की नसीहत देने वाले खुद उसका मजाक उड़ाते दिखे. बैठक में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, मंत्री श्याम रजक और कई अन्य दलित विधायक एक-साथ बैठे हुए नजर आए. बैठक में सोशल डिस्टेंसिग के नियम को ताक पर रखा गया.
पहले भी उठा चुके हैं प्रमोशन में आरक्षण का मुद्दा
गौरतलब है कि बिहार सरकार में मंत्री श्याम रजक इससे पहले भी कई बार प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे को उठा चुके हैं. इससे पूर्व वे सीएम नीतीश इस मामले को लेकर केंद्र से बात करने की मांग भी कर चुके हैं. प्रमोशन में आरक्षण की पैरवी को लेकर मंत्री श्याम रजक कई बार कह चुके हैं कि प्रमोशन में आरक्षण लागू नहीं होने के वजह से देश का हर दलित हताश और निराश है.