बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में स्मैक और हथियार बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार - एएसपी मनीष कुमार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खाजेकलां थाना क्षेत्र के जलागली इलाके में छापेमारी की. इस दौरान स्मैक के साथ तीन कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया.

स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 25, 2019, 8:46 PM IST

पटना: पटनासिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र इलाके से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक बरामद किया है. इसके साथ ही तीन तस्करों को भी हिरासत में लिया गया है. इनके पास से एक देशी कट्टा, दस कारतूस और 98 हजार रुपये बरामद हुए हैं.

दरअसल, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खाजेकलां थाना क्षेत्र के जलागली इलाके में छापेमारी की. इस दौरान स्मैक के साथ तीन कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. जहां से हथियार और कैश बरामद हुआ.

एएसपी मनीष कुमार ने दी जानकारी

यह भी पढ़ें:अररिया: भूमि विवाद में नाबालिग की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

150 ग्राम स्मैक बरामद
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि फिलहाल 150 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. गिरफ्तार किए गए तस्करों से पूछताछ जारी है. पुलिस उनकी निशानदेही पर जल्द गिरोह का पर्दाफाश करेगी. बता दें कि हिरासत में लिए गए तस्कर स्मैक के साथ-साथ हथियारों की भी सप्लाई करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details