पटना: बिहार में कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार अब कोरोना वायरस को लेकर किसानों, पशुपालकों और मत्स्य पालकों को जागरूक करेंगे. मंत्री ने दावा किया है कि 1 करोड़ 50 लाख किसान कृषि विभाग और पशुपालन विभाग के अंतर्गत बिहार में रजिस्टर्ड हैं. उन सभी किसानों को प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस को लेकर जो संदेश दिया है. उस संदेश को विभाग एसएमएस कर किसानों को भेजेगा.
बीजेपी नेता ने कहा कि इससे पहले भी कई मुद्दे को लेकर विभाग ने किसानों को एसएमएस किया है और इस बार हमारे विभाग से सात लाख से ज्यादा किसान वॉइस एसएमएस से जुड़े हुए हैं. उन 7 लाख किसानों को वॉइस एसएमएस के जरिए प्रधानमंत्री का संदेश भेजा जाएगा. अन्य सभी किसानों को टेक्स्ट मैसेज किया जाएगा.