पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी मुख्यालय के रहमतगंज मोहल्ले में इन दिनों चेचक रोग का संक्रमण (Smallpox Infection in Patna) फैल गया है. जिसे लेकर अब उस मोहल्ले में जाने से लोग खौफ खाने लगे हैं. बताया जा रहा है कि चेचक का संक्रमण संपर्क में आने से ज्यादा फैलता है. अभी फिलहाल 4 मरीज की पहचान हुई है, मेडिकल टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. मसौढ़ी के नगर मुख्यालय रहमतगंज में चेचक फैलने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है और तुरंत मेडिकल के टीम मोहल्ले में पहुंचकर पीड़ित मरीजों की जांच पड़ताल में जुट गई है.
Smallpox in Masaurhi: फैला रहा है चेचक का संक्रमण, 4 मरीजों के संक्रमित होने से दहशत - मसौढ़ी में चेचक के मरीज
राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में चेचक का संक्रमण (Smallpox Infection in Masaurhi) लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक इसके 4 मरीज मिलने से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
पढ़ें-पटना के निमाड़ गांव में एक दर्जन बच्चे चेचक संक्रमण से बीमार, मेडिकल टीम ने लगाया कैम्प
4 बच्चों में संक्रमण: चेचक से अबतक 4 बच्चे संक्रमित हो गए हैं. लोगों को एतिहात बरतने और घर में ही रहने और बाहर घूमने से मनाही की गई है. वहीं आसपास के मोहल्ले के वासियों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है. उन्हें एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. डॉक्टर ने बताया कि 4 लोगों के मीजल्स के लक्षण पाए गए हैं, इनके उपचार कर पीड़ित परिवार को साफ-सफाई रखने की सलाह दी गई है. पीड़ित परिवारों ने बताया कि बुखार आने के बाद पूरे शरीर पर दाने दाने होने लगे हैं.
WHO को भेजा गया सैंपल:मसौढ़ी के रहमतगंज मोहल्ले में बच्चों के बीच चेचक रोग का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. अब तक 4 बच्चों में चेचक का संकलन हो चुका है. वहीं मेडिकल टीम जांच में जुट गई है और डब्ल्यूएचओ को इसका सैंपल लेकर भेजा गया है. इसके फैलाव को ब्रेकडाउन करने के लिए कई तरह के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वहीं आसपास के मोहल्ले वाले लोगों के बीच भी ज्यादा कर उन्हें एहतियात बरतने और जन जागरूकता को लेकर कार्यक्रम कर रहे हैं.