मसौढी: दिवगंत पत्रकार गौरी लंकेश का शनिवार को शहादत दिवस है. इस मौके पर आज ऐपवा ने राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद मार्च किया. पंचायत से लेकर मुख्यालय तक मसौढी में कार्यक्रम करते हुए मौजूदा सरकार से इस घटना में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
मसौढी में ऐपवा ने निकाला प्रतिवाद मार्च, सरकार के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी - पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड
चर्चित पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड के शहादत दिवस पर अखिल भारतीय महिला ऐसोसिएशन ने मसौढी में प्रतिवाद मार्च निकाला. इस दौरान आंदोलनकारियों ने राज्य सरकार पर आए दिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आए दिन महिलाओं पर हो रहे हैं अत्याचार
आंदोलनकारियों ने नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार पर आए दिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भी विरोधा जताया. आंदोलन कर रहे लोगों ने बताया की मौजूदा हालात में सरकार सभी प्रतिष्ठानों को निजीकरण करने पर तुली हुई है, जो सामाजिक स्थिति से बिल्कुल ठीक नहीं है.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड का मामला अभी तक पूरी तरह से सुलझ नहीं पाया है और न ही इस घटना में संलिप्त दोषियों की गिरफ्तारी हुई है. इसीलिए इसके खिलाफ लगातार आंदोलन चलाए जा रहे हैं. साथ ही आंदोलन कर रहे लोगों का कहना है कि आज शहादत दिवस पर राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद मार्च का आयोजन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों कि गिरफ्तारी कि मांग की जा रही है.