बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देश का PM कैस हो नीतीश कुमार जैसा हो, PU छात्र संघ सेंट्रल पैनल शपथ ग्रहण में लगे नारे - छात्र संघ चुनाव का परिणाम

पीयू छात्र संघ चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान देश का पीएम कैस हो नीतीश कुमार जैसा हो..नीतीश कुमार जिंदाबाद ..भारत माता की जय सहित कई नारे बुलंद किये गये. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 6, 2022, 8:55 PM IST

पटना: शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव संपन्न हो चुका है. पीयू छात्र संघ चुनाव में नवनिर्वाचित सेंट्रल पैनल के सदस्यों सहित सभी सदस्यों को मंगलवार को यूनिवर्सिटी के व्हीलर सीनेट हॉल में शपथ ( Patna University Student Union Oath Ceremony) दिलाया गया. इसी दौरान अचानक से एक छात्र ने माइक पर नारा बुलंद कर दिया- देश का पीएम कैस हो नीतीश कुमार जैसा हो (Slogan For Nitish Next PM). इस दौरान भारत माता की जय, नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे भी बुलंद किये गये. इसके बाद मंच पर मौजूद जदयू समर्थक नेताओं ने नीतीश को पीएम बनाने के पक्ष में कई बार बुलंद किया.

ये भी पढ़ें-पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का मतगणना जारी, देखें अब तक किसने मारी बाजी

पीयू वीसी थे मौके पर थे मौजूदः छात्र संघ के नवनिर्वाचित सेंट्रल पैनल के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में छात्र नेताओं की ओर से नीतीश को पीएम बनाने के पक्ष नारे बुलंद होता देख मंच पर मौजूद पीयू के एक पदाधिकारी ने मुस्कुराते हुए छात्रों को डाइस से किनारे किया. मौके पर पीयू वीसी प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी (PU VC Professor Girish Kumar Chowdhary) विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति, डीन समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.

जदयू का सेंट्रल पैनल में दबदबाःकाउंसिल मेंबर में छात्र राजद, छात्र जदयू, विद्यार्थी परिषद और निर्दलीय उम्मीदवारों ने शपथ लिया. वहीं सेंट्रल पैनल पर छात्र जदयू के चार सदस्यों और विद्यार्थी परिषद के एक सदस्य ने शपथ लिया. बताते चलें कि विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष उपाध्यक्ष संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के पद पर छात्र जदयू का कब्जा रहा. वहीं महासचिव के पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार ने जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें- पीयू छात्रसंघ चुनाव के जीते उम्मीदवार को वीसी ने दिया सर्टिफिकेट, कहा.. हारने वाले को लगाए गले

ABOUT THE AUTHOR

...view details