बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 6 बदमाश गिरफ्तार

यह गिरोह सिर्फ वाहन ही नहीं बल्की मंदिरों से दानपत्र, दुकान से सामान की चोरी, चेन स्नैचिंग और बकरी चुराने का भी काम करता था. पुलिस ने इनके पास से चोरी की पांच बोलेरो, एक स्कूटी, चाकू, मंदिर से चुराए गए दानपात्र और कई उपकरण बरामद किए हैं.

मंदिरों से दानपत्र चुराने वाले चोर गिरफ्तार

By

Published : Sep 6, 2019, 3:14 AM IST

पटना: राजधानी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के छह चोरों को धर दबोचा है. गिरफ्त में आए सभी चोर शहर के पॉश इलाके किदवईपुरी में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आए हुए थे.

मंदिरों से दानपत्र चुराने वाले चोर गिरफ्तार

50 हजार में बेच देता था चार पहिया वाहन
बताया जाता है कि शहर में हो रहे लगातार गाड़ियों की चोरी से जिला पुलिस काफी परेशान थी. इनके टारगेट पर सिर्फ बोलेरो गाड़ी होती थी. पुलिस इन चोरों को पिछले तीन महीने से ढूंढ़ रही थी. वाहनों की चोरी के लिए यह गिरोह एक चेन बनाकर काम करता था.

सिटी एसपी,विनय तिवारी

6 चोरों को किया गिरफ्तार
मामले में सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार सभी लोग किदवईपुरी इलाके में किसी बड़े वारदात को आंजाम देने कि लिए जुटे थे. इस दौरान पुलिस को देखकर सभी भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने इनका पीछा किया और भाग रहे छह चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

बरामद औजार

मंदिरों से चुराते थे दानपत्र
इस गैंग में शामिल सभी लोगों की अलग-अलग जिम्मेदारी होती थी. पुलिस सभी गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. इस दौरान चोरों ने बताया कि उनका गिरोह सिर्फ वाहन ही नहीं बल्की मंदिरों से दानपत्र, दुकान से सामान की चोरी, चेन स्नैचिंग और बकरी चुराने का भी काम करता था. पुलिस ने इनके पास से चोरी की पांच बोलेरो, एक स्कूटी, चाकू, मंदिर से चुराए गए दानपात्र और कई उपकरण बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details