बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार से इन 6 नेताओं को मोदी कैबिनेट में मिली जगह

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.

By

Published : May 30, 2019, 10:03 PM IST

इन 6 मंत्रियों ने लिया शपथ

नई दिल्ली:राजधानी के रायसीना हिल्स में गुरुवार को नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद उनके मंत्रिमंडल में 57 और मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें बिहार के 6 नेताओं के नाम शामिल हुए.

बिहार के 6 मंत्रियों में से तीन ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं, तीन राज्यमंत्री बनाए गये. जिनमें रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान और गिरिराज सिंह कैबिनेट मंत्री तो वहीं आरके सिंह, अश्विनी चौबे और नित्यानंद राय को राज्यमंत्री बनाया गया.

रविशंकर प्रसाद को शपथ दिलाते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

रविशंकर प्रसाद दोबारा पहुंचे मोदी कैबिनेट

पटना साहिब से भारी मतों के अंतर से जीते रविशंकर प्रसाद ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली. उन्होंने पटना साहिब में शत्रुघ्न सिन्हा को हराया था.

गिरिराज सिंह को शपथ दिलाते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

गिरिराज सिंह बने कैबिनेट मंत्री

वहीं, गिरिराज सिंह को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. उन्होंने भी मंत्री पद की शपथ ली. गिरिराज सिंह ने कन्हैया कुमार को भारी वोटों के अंतर से बेगूसराय में हराया है.

रामविलास पासवान को शपथ दिलाते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राम विलास पासवान ने ली शपथ

एनडीए के घटक दल एलजेपी की तरफ से राम विलास पासवान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. हालांकि वह सांसद नहीं हैं लेकिन उन्हें जल्द ही राज्यसभा सांसद बनाया जाएगा.

आरके सिंह को शपथ दिलाते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

आरके सिंह ने ली शपथ

आरा से चौथी बार जीतकर सांसद बने आरके सिंह को दोबारा राज्यमंत्री का दर्जा मिला है. उन्होंने भी पद और गोपनियता की शपथ ली. आरा में उन्होंने सीपीआई के राजू यादव को हराया है.

अश्विनी चौबे को शपथ दिलाते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

अश्विनी चौबे ने ली शपथ

वहीं, अश्विनी चौबे को भी दोबारा राज्यमंत्री बनाया गया है. उन्होंने राजद के जगदानंद सिंह को हराकर बक्सर से चुनाव जीता है.

नित्यानंद राय को शपथ दिलाते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

नित्यानंद राय ने ली शपथ

उजियारपुर से उपेंद्र कुशवाहा को हराने वाले नित्यानंद राय को पहली बार राज्यमंत्री बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details