बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NMCH में कोरोना के छह मरीज की मौत

पटना के एनएमसीएच में गुरुवार को कोरोना के छह मरीज की मौत हो गई. एक दिन में यहां कोरोना मरीजों की यह सबसे अधिक मौत है. डॉक्टरों ने बताया कि सभी मरीज कोरोना के साथ-साथ अन्य कई बीमारियों से ग्रसित थे.

NMCH patna
एनएमसीएच पटना

By

Published : Apr 15, 2021, 9:02 PM IST

पटना: राजधानी के एनएमसीएच में गुरुवार को कोरोनाके छह मरीज की मौत हो गई. एक दिन में इस अस्पताल में कोरोना के चलते मरने वालों की यह सबसे बड़ी संख्या है. डॉक्टरों ने बताया कि सभी मरीज कोरोना के साथ-साथ अन्य कई बीमारियों से ग्रसित थे.

यह भी पढ़ें-म्यूटेशन से और खतरनाक बनकर लौटा कोरोना वायरस, संक्रामकता अधिक होने से बढ़ी मुसीबत

तेजी से फैल रहा कोरोना
बिहार में कोरोना तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को कोरोना के 6,133 नए संक्रमित मिले. इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 29,078 हो गई है. बिहार में बीते 24 घंटे में 93,523 सैम्पल की जांच की गई.

कोरोना से बिहार में 24 की मौत
बिहार में बीते 24 घंटे में 755 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 70 हजार 550 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर 89.79 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,675 हो गई है.

यह भी पढ़ें-रेलवे यार्ड में पड़ा है Isolation Coach, इधर बेड के अभाव में तड़पकर दम तोड़ रहे मरीज

यह भी पढ़ें-कारनामा-ए-PMCH: पहले जिंदा को बनाया 'मुर्दा', अब उसकी कोविड रिपोर्ट में भी कर दिया 'झोल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details