बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के लाल Padma Giri Vilochan का कमाल, 22वें एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल - ईटीवी भारत बिहार

Asia Masters Athletics Championships: बिहार के लाल पदम गिरी विलोचन ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. 22वें एशियाई मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में चक्का फेंक में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता है. पढ़ें पूरी खबर.

पदम गिरी विलोचन ने जीता गोल्ड मेडल
पदम गिरी विलोचन ने जीता गोल्ड मेडल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2023, 5:51 PM IST

पटना: दिल से खेलो मिलकर जीतो बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का स्लोगन है. बिहार के खिलाड़ी खेल में दमखम दिखा अपना नाम पहचान बना रहे हैं. फिलीपींस मनीला में चल रहे 22वें एशियाई मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनशिपमें चक्का फेंक प्रतिस्पर्धा के 35 प्लस आयु वर्ग में बिहार के पदम गिरी विलोचन ने स्वर्ण पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन किया है.

बिहार के लाल पदम गिरी विलोचन ने गोल्ड पर किया कब्जा: पदम गिरी मुख्य रूप से सिवान जिला के रहने वाले हैं. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि पदम गिरी विलोचन ने 41.80 मीटर चक्का फेंक पर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. आज हर आयु वर्ग में बिहार के खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में राज्य के लिए पदक जीत रहे हैं.

"यह ना सिर्फ बिहार के लिए गर्व की बात है बल्कि दूसरे युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाला भी है. खेल प्राधिकरण से नगद राशि दिया जाएगा. बिहार के खिलाड़ी जिस खेल में मेडल प्राप्त करेंगे या किए हैं, उनको सरकार प्रोत्साहन राशि के साथ सम्मानित करेगी. सरकार खेल और खिलाड़ियों को लेकर के हर कदम उनके साथ है और इसी का नतीजा है यह बिहार के खिलाड़ी खेल का परचम लहरा रहे हैं."-रवीन्द्रण शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण

बधाईयों का लगा तांता: पदम गिरी विलोचन बिहार को गौरवान्वित करने वाली इस स्वर्णिम सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने उन्हें बधायी दी है. साथ ही अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा के साथ ही परिवार और रिश्तेदार भी उन्हें बधाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details