बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाहुबली MLA अनंत सिंह की खोज में SIT सक्रिय, बिहार-झारखंड के कई इलाकों में छापेमारी जारी - Anant released video

अनंत सिंह की तलाश में एसआईटी झारखंड में कैंप कर रही है. एसआईटी को सूचना मिली थी कि पटना से भागने के दौरान अनंत झारखंड में एक ढाबे पर नाश्ते के लिए रूके थे.

फरार अनंत की खोज में SIT

By

Published : Aug 20, 2019, 3:04 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 3:41 PM IST

पटना:मोकामा के विधायक अनंत सिंह के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. हालांकि बाहुबली विधायक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने एक टीम का गठन किया है. मुख्यालय द्वारा गठित टीम बिहार और झारखंड के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. बता दें कि उन्हें फरार हुए आज तीन दिन हो चुके हैं.

SIT झारखंड में कर रही कैंप
मिली जानकारी के अनुसार अनंत सिंह की तलाश में एसआईटी झारखंड में कैंप कर रही है. सूत्रों के मुताबिक एसआईटी की टीम को सूचना मिली थी कि पटना से भागने के दौरान अनंत सिंह झारखंड स्थित एक ढाबे पर नाश्ता के लिए रुके थे. वहां नाश्ता करने के बाद वो रामगढ़ की ओर निकल गए. सूचना मिलने के तुरंत बाद एसआईटी की टीम ने बरही और रामगढ़ में छापेमारी की. हालांकि इस दौरान भी अनंत सिंह एसआईटी के हाथ नहीं लग पाए हैं.

अनंत सिंह की खोज जारी

रिश्तेदारों के यहां भी हुई छापेमारी
बाहुबली विधायक की तलाश में पुलिस उनके कई रिश्तेदारों के आवास पर भी छापेमारी कर रही है. उनके करीबी लल्लू मुखिया के गांव में भी पुलिस ने सोमवार की देर शाम छापेमारी की. लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. छापेमारी में पटना पुलिस के साथ-साथ सैप के जवानों को भी शामिल किया गया है.

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता

अनंत सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस
हालांकि अनंत सिंह के खिलाफ पुलिस लुकआउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार अनंत सिंह ने अपना पासपोर्ट अभी तक बनवाया ही नहीं है. ऐसे में उनके विदेश भागने की संभावना अब ना के बराबर है.

बेगुनाही को लेकर वीडियो जारी
फरार होने के बाद अनंत सिंह ने अपनी बेगुनाही को लेकर दो वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा है कि 'मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता. मेरा एक दोस्त बीमार है जिसे देखने आया हूं. तीन-चार दिन लगेंगे. यहां से जाने पर चौथे दिन पटना शहर स्थित अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करूंगा और अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दूंगा'. विधायक ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से समय दिए जाने का आग्रह किया, पर उन्हें समय नहीं दिया गया.

अनंत पर UAPA के तहत प्राथमिकी दर्ज

UAPA के तहत प्राथमिकी दर्ज
बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के लदमा गांव स्थित अनंत के पैतृक आवास पर छापेमारी कर एक एके-47 राइफल, एक मैगजीन, कुछ कारतूस और दो ग्रेनेड बरामद किए थे. पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने 17 अगस्त को बताया था कि आधुनिक हथियार बरामद होने के मद्देनजर अनंत सिंह के खिलाफ UAPA के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Last Updated : Aug 20, 2019, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details