बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं से शारदा सिन्हा की अपील, कहा- वोट देकर निभाएं अपनी जिम्मेदारी - ईटीवी न्यूज़ टुडे

बिहार पंचायत चुनाव को लेकर लोक गायिका पद्म भूषण शारदा सिन्हा मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं. जिला प्रशासन ने इसको लेकर एक वीडियो जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Sharda Sinha sings the voting song
Sharda Sinha sings the voting song

By

Published : Oct 15, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 3:40 PM IST

पटना:पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए पटना जिला प्रशासन ने लोक गायिका शारदा सिन्हा के गीत के जरिए मतदाताओं को जागरुक (Sharda Sinha Sings The Voting Song ) करने का प्रयास किया है. शारदा सिन्हा (Singer Sharda Sinha) वीडियो के जरिये मतदाताओं से पंचायत चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और ज्यादा से ज्यादा अपनी भागीदारी निभाने की अपील करती नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें-VIDEO : गया में वोट नहीं देने पर आगबबूला हुआ मुखिया प्रत्याशी, युवक को पीटा

वीडियो में शारदा सिन्हा मतदाताओं को उनको मत के प्रति अपने गीतों के जरिए जागरूक करती नजर आ रही है. वहीं पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम के प्रयोग की भी जानकारी शारदा सिन्हा अपने गीत के माध्यम से दे रही हैं.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें-चुनावी मैदान में उतरी नामजद आरोपी की पत्नी, लोगों ने चंदा इकट्ठा कर दिया समर्थन

पहली बार पंचायत आम निर्वाचन 2021 में राज्य निर्वाचन आयोग बिहार द्वारा बायोमेट्रिक से मतदाता की पहचान और ईवीएम से मतदान हो रहा है. यह बहुत खुशी की बात है कि देश में बिहार पहला राज्य है जो इस तरह का प्रयोग कर रहा है. पूरे निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंगकी जा रही है. राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी जिम्मेवारी निभाई है, आप भी अपनी जिम्मेवारी निभाएं."- शारदा सिन्हा, लोक गायिका

यह भी पढ़ें-छठे चरण का नामांकन संपन्न, 3 नवंबर को होगा मतदान

वीडियो में शारदा सिन्हा कह रही हैं 'हमारा लक्ष्य है स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं सहभागिता के साथ निर्वाचन. आईये अपने मताधिकारी का प्रयोग करें और स्वच्छ एवं स्वस्थ प्रदेश का निर्माण करें. बढ़ाए अपने गांव की शान बढ़ चढ़कर करें मतदान, जय बिहार जय जय बिहार.'

यह भी पढ़ें-ब्यूटी ने जीता लोगों का विश्वास, 5 हजार वोट से जीतकर फिर जिला पार्षद बनीं पूर्व MLA की बहू

बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए 24 सितंबर को पहले चरण, 29 सितंबर को दूसरे चरण और 08 अक्टूबर को तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. जबकि 20 अक्टूबर को चौथे चरण, 24 अक्टूबर को पांचवें चरण, 03 नवंबर को छठे चरण, 15 नवंबर को सातवें चरण, 24 नवंबर को आठवें चरण, 29 नवंबर को नौवें चरण, 08 दिसंबर को दसवें चरण और 12 दिसंबर को ग्यारवें चरण का मतदान होना है.

पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान हो चुका है. दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों, तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान संपन्न हो चका है. वहीं चौथे चरण में 36 जिलों के 53 और पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे. वहीं, छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों, सातवें में 37 जिलों के 63 प्रखंडों व आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान होगा.

नौवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडों और 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान होंगे. जबकि 11वें और अंतिम चरण का मतदान होगा. इस चरण में बाढ़ प्रभावित 20 जिलों के 38 प्रखंडों में वोटिंग होगी.

Last Updated : Oct 15, 2021, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details