बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपचुनाव की मतगणना के बीच BJP कार्यालय में सन्नाटा, नहीं दिखे नेता-कार्यकर्ता - Bihar Assembly By Election Counting

पटना में मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना चल रही है. इसी के साथ बीजेपी कार्यालय में पूरी तरह से सन्नाटा दिखा. कोई बड़े नेता ऑफिस में नहीं दिखाई (Leaders and workers not present in BJP office) दिये. पढ़ें पूरी खबर..

पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में सन्नाटा
पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में सन्नाटा

By

Published : Nov 6, 2022, 11:36 AM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना में मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटपर हुए उपचुनाव के बाद रविवार को काउंटिंग शुरू है. वहीं बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में सन्नाटा पसरा (Silence in BJP office in Patna) हुआ है. काउंटिंग शुरू होने के तकरीबन 2 से 3 घंटे बाद भी बीजेपी के ऑफिस में कोई बड़ा नेता नहीं आया. पार्टी ऑफिस में शांति बनी हुई है. हालांकि इस दौरान इक्का-दुक्का कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस के आसपास जरूर देखे गए हैं, लेकिन वो भी संचार माध्यमों के द्वारा दोनों ही विधानसभा सीटों पर रुझानों की जानकारी लेते रहे.


ये भी पढ़ेंः RJD के प्रदेश कार्यालय में गहमा-गहमी नहीं, अब तक नहीं पहुंचे बड़े नेता और पदाधिकारी

नहीं दिख रहे बीजेपी के कोई प्रवक्ताः सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हुई है. मोकामा के लिए जहां 21 राउंड की काउंटिंग होने की सूचना है. वहीं गोपालगंज विधानसभा सीट के लिए 24 राउंड के मतगणना हो चुकी है. बीजेपी के प्रवक्ता हालांकि ऑफिस में भी नहीं दिखे, लेकिन विभिन्न चैनलों पर वह डिबेट में हिस्सा लेते देखे गए हैं.

मोकामा विधानसभा की काउंटिंग के लिए 50 कर्मियों की तैनाती :पटना के मीठापुर में स्थित आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी में मोकामा विधानसभा चुनाव को लेकर स्ट्रांग रूम बनाया गया है. यहां मतदान के बाद ईवीएम को लाकर रखा गया है. ऐसे में यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.मोकामा विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग (Mokama Assembly by election Counting) के लिए महिला पुलिसकर्मियों की भी पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा मतगणना के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की बात करें तो 50 मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. 16 मतगणना पर्यवेक्षक और 16 मतगणना सहायक पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा 18 मतगणना माइक्रो पर्यवेक्षक भी बनाए गए हैं. इसके अलावा कुछ पुलिसकर्मियों को रिजर्व रखा गया है.

मोकामा विधानसभाः यहां कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 4 पुरुष उम्मीदवार और 2 महिला उम्मीदवार हैं. यहां सामान्य मतदाता की संख्या 279852 है जिसमें पुरुष वोटर 147835 और महिला वोटर 132014 है और ट्रांसजेंडर वोटर तीन हैं. सर्विस वोटर की बात करें तो यहां सर्विस वोटर की संख्या 1399 है जिसमें पुरुष सर्विस वोटर 1291 और महिला 108 हैं. इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 281251 है.

गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव की मतगणना: मतगणना के लिए कुल 14 टेबल बनाये गये हैं और तकरीबन 25 राउंड में मतगणना का कार्य पूर्ण होगा. मतगणना केंद्र जिले के थावे प्रखण्ड स्थित डायट सेंटर को बनाया गया है, जहां मतगणना कार्य में शामिल सभी अधिकारी और मतगणना कर्मियों को सुबह 7 बजे तक मतगणना केंद्र पर आना अनिवार्य किया गया है. हालांकि मतगणना का कार्य सुबह 8:00 बजे से विभिन्न प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट के सामने शुरू किया जाएगा.

गोपालगंज विधानसभाःइस सीट पर कुल नौ प्रत्याशी मैदान में है. जिसमें 7 पुरुष और 2 महिला हैं. कुल सामान्य मतदाता की संख्या 331021 हैं, जिसमें 167811 पुरुष और 163199 महिला मतदाता हैं. ट्रांसजेंडर मतदाता की संख्या 11 है. सर्विस वोटर की संख्या 448 है जिसमें पुरुष 413 और महिला सर्विस वोटर 35 हैं. इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 331469 है. 193 जगहों पर 330 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details