पटनाःबिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव प्रचार पर शुक्रवार की शाम से विराम लग गया. प्रचार के लिए पटना एयरपोर्ट से जो हेलीकाप्टर उड़ान भर रहे थे उनकी रफ्तार थम गई. कल शाम से ही पटना एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर का आना जाना बंद हो गया. नेताओं की चहलकदमी और हेलीकॉप्टर की आवाजाही बंद होते ही हवाईअड्डे पर अब सन्नाटा पसर गया है.
दरअसल इस बार कोरोना संक्रमण के कारण ऐसा माना जा रहा था कि चुनावी प्रचार वर्चुअल माध्यम से ही किया जाएगा. लेकिन कोरोना काल में जो ढील दी गई उसका फायदा चुनाव प्रचार में खूब हुआ. पटना एयरपोर्ट से चुनाव प्रचार के लिए उड़न खटोले खूब निकले. कुल दो दर्जन से ज्यादा हेलीकाप्टर पटना एयरपोर्ट से नियमित रूप से उड़ान भरते रहे. जिसमें विभिन्न दल के नेता चुनाव प्रचार के लिए जाते थे.
बीजेपी ने हेलीकॉप्टर से 650 से ज्यादा सभाएं की
भारतीय जनता पार्टी की अगर हम बात करें तो 29 से ज्यादा नेताओं ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से 650 से ज्यादा सभाएं की. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 113 सभाएं और नेता प्रतिपक्ष से तेजस्वी यादव ने 251 सभाएं हेलीकॉप्टर के माध्यम से की. इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा के गठबंधन ने भी एक हेलीकाप्टर बुक करवा रखा था. जिससे कुल 147 सभाओं को उन्होंने संबोधित किया.
पप्पू यादव की पार्टी ने हेलीकॉप्टर से 180 सभाएं की
वहीं, पप्पू यादव की पार्टी ने भी एक हेलीकॉप्टर की बुकिंग करा रखी थी. जिससे उन्होंने 180 सभाएं की. लोक जनशक्ति पार्टी ने भी एक हेलीकॉप्टर बुक कराई थी. इसके माध्यम से लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान, उपाध्यक्ष सूरजभान और लोजपा के प्रत्याशी रही उषा विद्यार्थी ने भी 50 से ज्यादा सभाएं कीं.
बात अगर कांग्रेस की करें तो इनके नेताओं में शक्ति सिंह गोहिल, अखिलेश सिंह, मदन मोहन झा के अलावे छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री और राहुल गांधी ने भी चुनावी सभाएं की. इन नेताओं ने भी हेलीकाप्टर के माध्यम से लगातार चुनावी सभा को संबोधित किया.