बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: ननकाना साहब घटना के विरोध में सिख समाज ने पाक PM का फूंका पुतला - Sikh society

सिख श्रद्धालुओं ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से सिख समाज मांग करता है कि पाकिस्तान में हो रहे सिख समाज पर प्रताड़ना को लेकर भारत कार्रवाई करे. इसे जल्द रोका जाए.

पटना
पटना

By

Published : Jan 4, 2020, 11:16 PM IST

पटना: पाकिस्तान स्थित ननकाना साहब में उपद्रवी ने पत्थरबाजी की है. इस घटना को लेकर पूरे देश में सिख श्रद्धालु विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राजधानी में भी लोगों ने पाकिस्तान पीएम इमरान खान का पुतला दहन किया. साथ ही सिख श्रद्धालुओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की.

पटना सिटी में बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं ने ननकाना साहब घटना का विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पाक पीएम इमरान खान का पुतला दहन किया और साथ ही जमकर विरोध में नारेबाजी किया. सिख श्रद्धालु ने भारत सरकार से पाक सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

सिख श्रद्धालुओं का बयान

ये भी पढ़ें: पटना: बढ़ती ठंड पर DM का आदेश, आठवीं तक के सभी स्कूल 8 जनवरी तक बंद

'पाक करे कार्रवाई'
सिख श्रद्धालुओं ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से सिख समाज मांग करता है कि पाकिस्तान में हो रहे सिख समाज पर प्रताड़ना को लेकर भारत कार्रवाई करे. इसे जल्द रोका जाए. पाकिस्तान के इस घटना से सिख समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है. पाकिस्तान दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details