पटना: कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन से पूरा देश प्रभावित है. इस वजह से बड़ी संख्या में बिहार के लाेग दूसरे प्रदेशों में फंसे हैं, तो वहीं बिहार में भी कई दूसरे राज्यों को लोग फंसे हैं. पंजाब से आया सिख श्रद्धालुओं का एक जत्था भी पटना साहिब में फंस गया है.
'गुरु की सेवा करने का मिला मौका'
दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली पटना साहिब गुरुद्वारा में कई सिख श्रद्धालु फंसे थे, लेकिन प्रबंधक कमिटी के विशेष आग्रह पर पटना के जिलाधिकारी ने पास निर्गत कर तकरीबन 350 श्रद्धालुओं को बस से वापस भेज दिया, लेकिन इस लॉकडाउन में अभी भी 35 से 40 लोग अलग-अलग राज्यों के फंसे हुए हैं.