बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: पटना साहिब गुरुद्वारा में फंसे हैं कई सिख श्रद्धालु, बोले- मिल रही है हरसंभव मदद

लॉकडाउन के कारण पटना साहिब गुरुद्वारा में 35 से 40 श्रद्धालु फंसे हुए हैं. अमृतसर के कृपाण सिंह ने लॉकडाउन को सही मानते हुए बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों का जीवन अनमोल समझा. इस कारण भारत में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

पटना साहिब गुरुद्वारा
पटना साहिब गुरुद्वारा

By

Published : Apr 19, 2020, 11:44 AM IST

पटना: कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन से पूरा देश प्रभावित है. इस वजह से बड़ी संख्‍या में बिहार के लाेग दूसरे प्रदेशों में फंसे हैं, तो वहीं बिहार में भी कई दूसरे राज्यों को लोग फंसे हैं. पंजाब से आया सिख श्रद्धालुओं का एक जत्था भी पटना साहिब में फंस गया है.

'गुरु की सेवा करने का मिला मौका'
दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली पटना साहिब गुरुद्वारा में कई सिख श्रद्धालु फंसे थे, लेकिन प्रबंधक कमिटी के विशेष आग्रह पर पटना के जिलाधिकारी ने पास निर्गत कर तकरीबन 350 श्रद्धालुओं को बस से वापस भेज दिया, लेकिन इस लॉकडाउन में अभी भी 35 से 40 लोग अलग-अलग राज्यों के फंसे हुए हैं.

पटना साहिब गुरुद्वारा

इन श्रद्धालुओं के रहने और खाने का फ्री इंतजाम किया गया है. फंसे श्रद्धालुओं ने बताया कि लॉकडाउन में हम फंसे जरूर हैं, लेकिन हमें गर्व है कि गुरु की सेवा करने का मौका भी मिल रहा है.

देखें रिपोर्ट.

नरेंद्र मोदी के फैसले को बताया सही
अमृतसर के कृपाण सिंह ने लॉकडाउन को सही मानते हुए बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों का जीवन अनमोल समझा. इस कारण भारत में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. उनके फैसले को धन्यवाद देता हूं और गुरु महाराज के सानिध्य में हमें सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. ये मेरे लिये गर्व की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details