पटना:जदयू के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने पर श्याम रजक ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पार्टी का फैसला सही था. लेकिन बीजेपी को ईमानदारी से जदयू का जो हक है, उतना मंत्री पद देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि हम भीख नहीं मांग रहे थे. बिहार में नीतीश कुमार के चेहरे के बदौलत एनडीए को शानदार जीत मिली है. हमने ईमानदारी से अपना काम किया है. बिहार में भी बीजेपी के साथ सरकार चला रहे हैं.
'JDU को हक मिलना चाहिए'
श्याम रजक ने कहा कि यह बीजेपी को सोचना चाहिए था कि हमारा कितना हक बनता है. एक मंत्री पद दिए जाने पर श्याम रजक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हम कोई भीख नहीं मांग रहे थे. पार्टी ने जो फैसला लिया है बाहर से समर्थन का वह सही फैसला है. श्याम रजक ने यह भी कहा कि हम लोग ईमानदारी के साथ एनडीए में हैं और बिहार में सरकार भी चला रहे हैं. उन्होंने बार-बार एक बात कही कि नीतीश कुमार ने जो काम किया है, उसी के बदौलत, उन्हीं के चेहरे पर बिहार में चुनाव लड़ा गया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि बिहार का चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर ही लड़ा जा रहा है. ऐसे में जो जदयू का हक था वह मिलना चाहिए.