बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्याम रजक का बड़ा बयान, कहा- हम भीख नहीं मांग रहे हैं, जो हक है मिलना चाहिए - पटना

श्याम रजक ने यह भी कहा कि हम लोग ईमानदारी से एनडीए में हैं और बिहार में सरकार भी चला रहे हैं. श्याम रजक ने बार-बार एक बात कही कि नीतीश कुमार ने जो काम किया है, उसी के बदौलत, उन्हीं के चेहरे पर बिहार में चुनाव लड़ा गया.

श्याम रजक

By

Published : May 31, 2019, 1:25 PM IST

पटना:जदयू के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने पर श्याम रजक ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पार्टी का फैसला सही था. लेकिन बीजेपी को ईमानदारी से जदयू का जो हक है, उतना मंत्री पद देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि हम भीख नहीं मांग रहे थे. बिहार में नीतीश कुमार के चेहरे के बदौलत एनडीए को शानदार जीत मिली है. हमने ईमानदारी से अपना काम किया है. बिहार में भी बीजेपी के साथ सरकार चला रहे हैं.

'JDU को हक मिलना चाहिए'
श्याम रजक ने कहा कि यह बीजेपी को सोचना चाहिए था कि हमारा कितना हक बनता है. एक मंत्री पद दिए जाने पर श्याम रजक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हम कोई भीख नहीं मांग रहे थे. पार्टी ने जो फैसला लिया है बाहर से समर्थन का वह सही फैसला है. श्याम रजक ने यह भी कहा कि हम लोग ईमानदारी के साथ एनडीए में हैं और बिहार में सरकार भी चला रहे हैं. उन्होंने बार-बार एक बात कही कि नीतीश कुमार ने जो काम किया है, उसी के बदौलत, उन्हीं के चेहरे पर बिहार में चुनाव लड़ा गया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि बिहार का चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर ही लड़ा जा रहा है. ऐसे में जो जदयू का हक था वह मिलना चाहिए.

श्याम रजक के साथ खास बातचीत

विपक्ष कस रहा है तंज
जदयू के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने पर विपक्ष भी तंज कस रहा है. खासकर मंत्रिमंडल में एक पद दिए जाने पर महागठबंधन के नेता निशाना साध रहे हैं. जिसको 16 सीट मिली उसे भी एक और जिसे 6 सीट मिली उसे भी एक मंत्री पद, ये कैसा फैसला है? महागठबंधन के नेता यह भी कह रहे हैं कि जदयू को अभी और क्या-क्या सहना होगा देखते जाइए.

JDU में है नाराजगी
मंत्रिमंडल में सही प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने से जदयू में भी काफी नाराजगी है. श्याम रजक की नाराजगी सामने भी आ गई है. पार्टी के अन्य नेता भले ही बयान न दे रहे हों, लेकिन उनमें भी आक्रोश है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में कहा है कि वह सरकार में सांकेतिक भागेदारी नहीं चाहते हैं और उन्हें सरकार में शामिल नहीं होने पर कोई मलाल नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details