बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस के दावे को RJD ने किया खारिज.. तारापुर- कुशेश्वरस्थान पर उतारेगी प्रत्याशी - Kusheshwarsthan Assembly

बिहार की तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तिथि चुनाव आयोग ने घोषित कर दिया है. वहीं, कांग्रेस ने कुशेश्वरस्थान से उम्मीदवार उतारने को कहा है. जिसको राजद ने खारिज कर दिया है.

श्याम रजक
श्याम रजक

By

Published : Sep 30, 2021, 3:00 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 3:39 PM IST

नई दिल्ली/पटना:बिहार मेंतारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Bihar Assembly By-election) होना है. जिसको लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक (Shyam rajak) ने कहा है कि दोनों सीटों पर हम लोग उम्मीदवार उतारेंगे. यह दोनों सीट जदयू के पास थी. हमें जदयू को हर हाल में हराना है. महागठबंधन का एक ही लक्ष्य है कि इस चुनाव में एनडीए को परास्त किया जाए.

ये भी पढ़ें- RJD की दावेदारी को कांग्रेस ने किया खारिज, बोले मदन मोहन झा- कुशेश्वरस्थान से हर हाल में लड़ेंगे चुनाव

वहीं, कांग्रेस का कहना है कि कुशेश्वरस्थान सीट से उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इस पर श्याम रजक ने कहा कि चुनाव में हर दल दावा ठोकते हैं ताकि अपनी पार्टी को आगे बढ़ा सकें. यह कोई बड़ी बात नहीं है. महागठबंधन के सभी दल आपस में बैठकर निर्णय लेंगे और रास्ता निकालेंगे. दोनों जगह से चुनाव लड़ेंगे और दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. राजद महागठबंधन की सबसे बड़ी और ताकतवर पार्टी है जो NDA को हरा सकती है.

देखें वीडियो

बता दें कि बिहार में 30 अक्टूबर को इन दोनों सीट पर वोटिंग होनी है. 2 नवंबर को नतीजे आएंगे. इन दोनों सीटों पर जदयू का कब्जा था. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में तारापुर से राजद ने अपना प्रत्याशी उतारा था जबकि कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस चुनाव लड़ी थी.

ये भी पढ़ें- जदयू का दावाः उपचुनाव में तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर जीत पक्की, RJD को 15 साल पहले ही जनता ने नकारा

फिलहाल उपचुनाव में राजद का कहना है कि वह दोनों सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. जिसके लिए कांग्रेस तैयार नहीं है. इस मुद्दे पर महागठबंधन में संग्राम छिड़ता दिख रहा है. वहीं, लोजपा चिराग गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी भी उपचुनाव लड़ेगी. श्याम रजक से जब पूछा गया कि क्या कुशेश्वरस्थान जो कांग्रेस की सीट है, उस सीट को राजद चिराग को चुनाव लड़ने के लिए देगी. इस पर श्याम रजक ने कहा कि चिराग इस मुद्दे पर हम लोग से बातचीत करेंगे तो रास्ता निकल सकता है.

Last Updated : Sep 30, 2021, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details