बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गिरिराज पर हमलावर हुई JDU, श्रवण कुमार बोले- बयानबाजी कर ही वो राजनीति में बढ़े हैं आगे - बीजेपी

गिरिराज सिंह के बयान को जदयू ने काउंटडर करना शुरू कर दिया है. जलजमाव को लेकर केंद्रीय मंत्री की तरफ से मांफी मांगे जाने पर सीएम के करीबी मंत्री श्रवण कुमार ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि मीडिया में बयानबाजी कर गिरिराज आगे बढ़ने की फिराक में हैं.

श्रवण कुमार गिरिराज

By

Published : Oct 3, 2019, 6:15 PM IST

पटनाः राजधानी पटना में जलजमाव को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह के कड़े तेवर से सहयोगी पार्टी तिलमिला गई है. गिरिराज सिंह के बयान पर जदयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार ने गिरिराज सिंह पर हमला किया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए मीडिया में गिरिराज सिंह बयान देते हैं. यहीं, उनके काम करने का तरीका है. अब तक ऐसे ही सीढ़ी चढ़ते आए हैं. जदयू नेता ने कहा कि गिरिराज सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देने की कोई जरूरत नहीं है.

जलजमाव और बाढ़ की स्थिति पर जवाब देते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि इससे निपटने के लिए सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार के जिले में कैंप कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार पूरी स्थिति पर नजर बनाए रखे हैं. जो भी खामियां है उसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा. जदयू कोटे से संसदीय कार्य मंत्री मंत्री श्रवण कुमार ने गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि वह मीडिया में बयान देकर ही आगे बढ़ना चाहते हैं. हर कोई गिरिराज सिंह नहीं हो सकता.

गिरिराज सिंह पर प्रतिक्रिया देते श्रवण कुमार

'जलजमाव और बाढ़ पर सरकारी तंत्र सक्रिय'
श्रवण कुमार ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जलजमाव से निपटने के लिए बिहार सरकार लगातार काम कर रही है. जो कमियां रह गई है उसे भी ठीक करने की कोशिश की जा रही है. गिरिराज सिंह के मांफी मांगने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी सरकार नहीं चाहती कि जनता को किसी प्रकार की दिक्कत और तकलीफ हो. मंत्री के मुताबिक सरकार समस्या का सामना कर रही है. सरकार के तमाम मंत्री, प्रभारी सचिव से लेकर वरीय अधिकारी और सरकारी तंत्र में जुटा है. सरकार जनता को समस्या से जल्द ही निजात दिलायेगी.

केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह

कुछ इस तरह गिरिराज ने की थी खिंचाई
गिरिराज सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दो टूक शब्दों में कहा था कि सरकारी कुव्यवस्था के कारण ही पटनावासियों का सब कुछ लुट गया और तबाह हो गया. पटनावासी इस सरकार में ठगा सा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीते 2 दिनों से पटना में बारिश नहीं हो रही है. इसके बावजूद इलाके के हालात जस के तस बने हुए हैं. यह कुव्यवस्था नहीं है तो और क्या है?

ईटीवी भारत से बातचीत करते जदयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार

बीजेपी-जदयू में वार-पलटवार का दौर
गौरतलब है कि जलजमाव को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार प्रशासनिक चूक बता रहे हैं. उन्होंने पटना की जनता से तकलीफ के लिए माफी भी मांगी. जिसके बाद जदयू की तरफ से सीएम के करीबी मंत्री ने मोर्चा संभाला है. वहीं, बीजेपी नेताओं के बयान पर जदयू खेमे की तरफ से पलटवार का दौर चल पड़ा है. जदयू नेता पटना में जलजमाव को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं. जदयू नेताओं का कहना है कि पटना में विधायक से लेकर नगर विकास विभाग लगातार बीजेपी के पास रही है. जदयू के इस सवाल से बीजेपी को जवाब देना मुश्किल होता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details