पटना: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस साल कोरोना संक्रमण का प्रसार बड़ी तेजी से ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ है. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी मास्क की मांग काफी बढ़ी है. पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बिहार सरकार की ओर से निशुल्क मास्क वितरण किया जा रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी 38 जिलों के 897 केन्द्रों पर मास्क निर्माण जीविका दीदियों द्वारा किया जा रहा है.
1.57 करोड़ मास्क का किया जा चुका निर्माण
श्रवण कुमार ने बताया कि मास्क निर्माण में 897 केन्द्रों पर 25 हजार 523 स्वयं सहायता समूह के जीविका दीदियों द्वारा अबतक लगभग 1 करोड़ 57 लाख मास्क का निर्माण किया जा चुका है. जिसमें से पंचायती राज संस्थाओं को अब तक 1 करोड़ 20 लाख से अधिक मास्क की आपूर्ति की जा चुकी है. कोरोना संक्रमणको ध्यान में रखकर जीविका दीदीयां अपने दायित्वों का पूरी तरह निर्वहन कर रही हैं. इससे न सिर्फ मास्क की बढ़ती मांग को पूरा किया जा रहा है, बल्कि जीविका दीदियों को भी बड़े पैमाने पर रोजगार मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: कोरोना में पंडितजी कर रहे ना-ना, श्राद्ध के लिए बिहार में बाहर से आ रहे पुरोहित