बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी से लड़ने में मुख्य भूमिका निभा रही जीविका दीदियां: श्रवण कुमार - बिहार में कोरोना

कोरोना के खिलाफ जंग में मास्क सबसे कारगर हथियार है. लिहाजा जीविका दीदियां बड़े पैमाने पर मास्क निर्माण कार्य में जुटी हैं. गांव-गांव तक हर परिवार को मास्क मुहैया करवाने की तैयारी में पंचायती राज विभाग दिन-रात जुटा हुआ है.

मास्क निर्माण
पटना

By

Published : May 11, 2021, 8:15 AM IST

पटना: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस साल कोरोना संक्रमण का प्रसार बड़ी तेजी से ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ है. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी मास्क की मांग काफी बढ़ी है. पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बिहार सरकार की ओर से निशुल्क मास्क वितरण किया जा रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी 38 जिलों के 897 केन्द्रों पर मास्क निर्माण जीविका दीदियों द्वारा किया जा रहा है.

1.57 करोड़ मास्क का किया जा चुका निर्माण
श्रवण कुमार ने बताया कि मास्क निर्माण में 897 केन्द्रों पर 25 हजार 523 स्वयं सहायता समूह के जीविका दीदियों द्वारा अबतक लगभग 1 करोड़ 57 लाख मास्क का निर्माण किया जा चुका है. जिसमें से पंचायती राज संस्थाओं को अब तक 1 करोड़ 20 लाख से अधिक मास्क की आपूर्ति की जा चुकी है. कोरोना संक्रमणको ध्यान में रखकर जीविका दीदीयां अपने दायित्वों का पूरी तरह निर्वहन कर रही हैं. इससे न सिर्फ मास्क की बढ़ती मांग को पूरा किया जा रहा है, बल्कि जीविका दीदियों को भी बड़े पैमाने पर रोजगार मिल रहा है.

देखें वीडियो.

यह भी पढ़ें: कोरोना में पंडितजी कर रहे ना-ना, श्राद्ध के लिए बिहार में बाहर से आ रहे पुरोहित

'पंचायती राज संस्थानों से सभी 38 जिलों को मिलाकर अब तक 5 करोड़ 44 लाख 7 हजार 786 मास्क की मांग जीविका से की गयी है. जिसके विरूद्ध अब तक लगभग 1 करोड़ 20 लाख से अधिक मास्क की आपूर्ति इन पंचायती राज संस्थाओं को की जा चुकी है. स्टॉक में लगभग 35 लाख मास्क उपलब्ध हैं'.-श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना के 10,174 नए मरीज, 75 संक्रमितों की मौत

इन जिलों में इतने मास्क का हुआ निर्माण
मंत्री ने बताया कि बांका जिला में 19 लाख 66 हजार, पूर्वी चम्पारण में 12 लाख 93 हजार, जमुई जिला में 8 लाख 4 हजार, कटिहार जिला में 7 लाख 29 हजार, पश्चिम चंपारण में 7 लाख 6 हजार, गया में 7 लाख 44 हजार, रोहतास में 6 लाख 82 हजार, सहरसा में 6 लाख 57 हजार, भागलपुर में 4 लाख 57 हजार, पटना में 2 लाख 21 हजार, मुजफ्फरपुर में 4 लाख 51 हजार, मुंगेर में 5 लाख 52 हजार, दरभंगा में 5 लाख 10 हजार, जहानाबाद में 6 लाख 36 हजार, समस्तीपुर में 3 लाख 46 हजार मास्क का निर्माण हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details