बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री श्रवण कुमार का दावा, 'पंचायत चुनाव से विकास कार्यों पर नहीं पड़ेगा कोई असर' - evelopment work is not hampered by panchayat elections

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) ने कहा कि कहीं से भी पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के कारण हमारे विभाग का कोई भी कार्य बाधित हुआ है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल (Corona Period) में जरूर बहुत से कार्य बाधित हुए थे, लेकिन लॉकडाउन खत्म होते ही पेंडिंग कार्यों को विभागीय स्वीकृति दे दी गई थी.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव

By

Published : Sep 15, 2021, 5:53 PM IST

पटना:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के कारण आचार संहिता (Election Code of Conduct) लागू है. इस दौरान कोई नया विकास कार्य अब पंचायतों में चुनाव खत्म होने तक नहीं हो पाएगा. हालांकि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) ने दावा किया है कि चुनाव का असर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों पर बिल्कुल भी नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: JDU दफ्तर के बाहर बेरोजगार इंजीनियरों का प्रदर्शन, अंदर बैठे मंत्री बोले- 'बिहार सरकार का काम बोलता है'

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव से उनके विभाग का कोई काम बाधित नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय जन सरोकार से जुड़ा हुआ है. जिस योजना पर काम करना है, उसकी स्वीकृति हमने पहले ही दे दी है.

देखें रिपोर्ट

मंत्री ने कहा कि मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना पर हम अभी काम कर रहे है और वो सारे काम बहुत तेजी से बिहार में हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कल भी हमने समस्तीपुर में इसको लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. कुछ ऐसे बाढ़ प्रभावित जिले हैं, जहां इस कार्य मे शिथिलता आई है लेकिन वो अब शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें: 'नीतीश के मंत्री लगाते रहे फोन.. बजती रही घंटी.. लेकिन DIG ने नहीं दिया जवाब'

इस दौरान श्रवण कुमार ने कहा कि मनरेगा (MANREGA) जैसी योजना का भी काम चल रहा है और मजदूरों को हमलोग रोजगार भी दे रहे हैं. फिलहाल बाढ़ प्रभावित जिलों में जो सड़क जर्जर हुई है, उसकी मरम्मती में मनरेगा मजदूर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे भी मनरेगा के तहत मजदूरों को काम दिया गया था.

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि हमारी चिंता हमेशा रहती है कि हमारे विभाग में कभी भी कोई कार्य बाधित न हो. हम समय-समय पर जिलों में भी जाकर समीक्षा करते हैं. पंचायत चुनाव में आचार संहिता लगने से भले ही नए कार्य की शुरुआत नहीं हो पाई है लेकिन वैसे कार्यों की स्वीकृति हमने पहले ही दे दी थी, जिससे बिहार के विकास कार्य नहीं रुके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details