बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: बढ़ती गर्मी के साथ पेयजल की किल्लत, गरीबों के लिए पानी बड़ी चुनौती

गरीबों को एक वक्त का निवाला तो मिल जा रहा है, लेकिन इनके सामने बढ़ते तापमान के कारण पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. इन लोगों को लॉक डाउन में भोजन तो मिल ही जा रहा है. वहीं, प्यास बुझाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 16, 2020, 9:25 PM IST

पटना:देश कोरोना महामारी जैसे संक्रमण से जूझ रहा है. देशभर में 23 दिनों से लॉक डाउन लागू जारी है. ऐसे में आम लोग तो घरों में परेशान हैं ही साथ ही सबसे ज्यादा परेशानी सड़कों पर जिंदगी गुजारने वाले गरीबों को हो रही है. उनके पास ना तो रहने का घर है और ना ही खाने का सामान. आलम यह है कि इन दिनों उनकी जिंदगी दूसरों के सहारे कट रही है. वहीं, गरीबों की परेशानी को देखते हुए राजधानी पटना में सरकार अनेकों योजनाओं के माध्यम से पेट तो भर रही है, लेकिन इस चिलचिलाती धूप में इनकी सबसे बड़ी समस्या पीने की पानी उपलब्ध न होना है.

हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त पीएमसी

पानी के लिए कड़ी मशक्कत
गरीबों ने पानी की समस्या को साझा करते हुए बताया कि जिस मोहल्ले में हम रहते हैं, वहां पानी नहीं आता है. हमें आधा किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है. राजधानी पटना सचिवालय गेट के पास रहने वाले लक्ष्मण कुमार ने बताया कि वो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. उन्होंने बताया कि हम लोगों के सामने भोजन तो एक बड़ी समस्या है ही लेकिन इससे भी बड़ी समस्या पानी है. सरकार की तरफ से हमें भोजन तो मिल जाता है लेकिन दूर से पानी लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पानी सबसे बड़ी समस्या'
तारामंडल के सामने फुटपाथ पर रहने वाले ठेला चालक मोहम्मद साहेब आलम ने बताया कि वो सिवान जिले के निवासी हैं. साहेब पटना में रहकर अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं. उन्होंने बताया कि लॉक डाउन की वजह से हम लोगों का रोजी-रोटी का साधन समाप्त हो गया है. जिससे हम लोगों के सामने भोजन विकराल समस्या बनी हुई है. लेकिन कभी पुलिस तो कभी आम लोग आकर हम लोगों के लिए भोजन उपलब्ध करा देते हैं. जबकि पानी के लिए हम लोगों को दूर जाना पड़ता है. मो. साहेब आलम बताते हैं कि थोड़ी दूरी पर स्थित मौर्य लोक कॉम्पलेक्स या कब्रिस्तान से जाकर उन्हें पानी लाना पड़ता है.

'जल्द हो जाएगा पानी की समस्या का निवारण'
उन्होंने बताया कि गेट बंद रहा तो फिर हम लोगों के सामने प्यास बुझाने के लिए पानी बहुत मुश्किल से मिल पाती है. वहीं, बढ़ती गर्मी के कारण पेयजल की समस्या को लेकर नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बताया कि लॉक डाउन को लेकर पुलिस वाले जिन चौराहों पर ड्यूटी कर रहे हैं. उनके लिए निगम ने टैंकर से पानी की व्यवस्था कराई गई है. लेकिन आगे भी हम लोग गरीबों के बीच टैंकर का पानी पहुंचाने के लिए योजना बना रहे हैं. जल्द ही पानी की समस्या का निवारण पटना नगर निगम की ओर से कर लिया जाएगा. साथ ही हम लोग इसके लिए अतिरिक्त पानी का टैंकरों की भी व्यवस्था कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details