पटना:देश भर में फैली कोरोना महामारी के बीच बख्तियारपुर प्रखंड के दर्जनों जनवितरण विक्रेताओं ने सरकार के विरोध में मोर्चा खोल दिया है. कोरोना महामारी से बचाव को लेकर ये दुकानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है.
जन वितरण दुकानदारों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, सरकार के सामने रखी ये मांगें - जनवितरण दुकानदारों का हड़ताल
बख्तियारपुर प्रखंड के दर्जनों जनवितरण दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. ये दुकानदार सरकार से अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं.
प्रखंड पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जानकारी के अनुसार, विक्रेताओं ने तीन सूत्री मांगों को लेकर बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आहवान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए प्रखंड पदाधिकारी रविन्द्र कुमार को तीन सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा है. इसका नेतृत्व फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बख्तियारपुर इकाई के अध्यक्ष मोहम्मद अखलाख उद्दीन ने किया. उन्होंने बताया कि बीते 22 जुलाई से फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर बख्तियारपुर प्रखंड के जनवितरण प्रणाली दुकानदार हड़ताल पर हैं.
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल
इस दौरान दुकानदारों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया. साथ ही एक सुर में आवाज मिलाकर कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती, तब तक हम डीलर संघ अनिश्चितकालिन हड़ताल पर ही रहेंगे.