बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बैठक से पहले RJD विधायक का खुलासा, कहा- विधानसभा चुनाव की बनेगी रणनीति - 10 सर्कुलर रोड

10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी सरकारी आवास पर पार्टी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, तनवीर हसन, भोला यादव, भाई वीरेंद्र, रामचंद्र पूर्वे के अलावा पार्टी के विधायक, विधान पार्षद सहित कई वरिष्ठ नेता बैठक में भाग लेने पहुंचे हैं.

patna
विधायक शिवचंद्र राम

By

Published : Feb 8, 2020, 1:48 PM IST

पटना:पूर्व सीएमराबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर आरजेडी विधायक दल की बैठक आज हो रही है. तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राज्य के कई विधायक और विधान पार्षद पहुंचे हैं. बैठक में भाग लेने पहुंचे पूर्व मंत्री और विधायक शिवचंद्र राम ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर यह बैठक हो रही है.

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक शिवचंद्र राम ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि पार्टी संगठन में फेरबदल और चुनाव की तैयारियों को लेकर तेजस्वी यादव सभी विधायकों से फीडबैक लेंगे. चुनाव में रणनीति को लेकर भी इस बैठक में चर्चा होगी.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

बैठक में पहुंचे कई वरिष्ठ नेता
आरजेडी विधायक ने दावा किया कि नये जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में समाज के तमाम वर्गों को पार्टी ने शामिल किया है. इससे पार्टी का जनाधार बढ़ेगा और चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी. विधायक दल की बैठक में शिवानंद तिवारी, तनवीर हसन, भोला यादव, भाई वीरेंद्र, रामचंद्र पूर्वे के अलावा विधायक, विधान पार्षद सहित कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details