बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखंड की जनता ने उग्र राष्ट्रवाद को नकारा, बिहार में भी दिखेगा इसका असर- शिवानंद तिवारी

आरजेडी नेता ने कहा कि झारखंड चुनाव में महागठबंधन की जीत का फायदा बिहार को भी मिलेगा. झारखंड की तरह ही बिहार में भी एनडीए सत्ता से बेदखल होगी और बिहार में अगली सरकार महागठबंधन की होगी.

patna
आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी

By

Published : Dec 23, 2019, 2:01 PM IST

पटनाः झारखंड विधानसभा चुनाव के आ रहे नतीजे से आरजेडी खेमे में उत्साह काफी बढ़ गया है. पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनेगी और राष्ट्रीय जनता दल भी उसमें शामिल होगी.

'जनता ने उग्र राष्ट्रवाद को खारिज कर दिया'
झारखंड चुनाव के नतीजों से महागठबंधन खेमे में खुशी की लहर है. राष्ट्रीय जनता दल ने भी झारखंड चुनाव में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि झारखंड की जनता ने उग्र राष्ट्रवाद को खारिज कर दिया है.

बयान देते आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी

केंद्र सरकार को झटका लगा है- शिवानंद
आरजेडी उपाध्यक्ष ने ये भी कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर प्रधानमंत्री और अमित शाह के बयान में विरोधाभास है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि एनआरसी की कोई चर्चा नहीं है. लेकिन अमित शाह कहते हैं कि एनआरसी हर हाल में लागू होगा. शिवानंद तिवारी ने कहा कि जिस तरीके से बिहार बंद में बिहार की जनता उमड़ी थी, इससे केंद्र सरकार को झटका लगा है.

ये भी पढ़ेंः BJP को उम्मीद- 'झारखंड में रघुवर दास के नेतृत्व में बनेगी सरकार'

'जीत से बिहार को भी मिलेगा फायदा'
आरजेडी नेता ने कहा कि झारखंड चुनाव में महागठबंधन की जीत का फायदा बिहार को भी मिलेगा. झारखंड की तरह ही बिहार में भी एनडीए सत्ता से बेदखल होगी और बिहार में अगली सरकार महागठबंधन की होगी. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनती है तो आरजेडी भी सरकार में शामिल होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details