बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेल्टर होम पर शिवानंद ने नीतीश को घेरा, कहा- जनता के बीच आकर दें सफाई - Shivanand Tiwari

शिवानंद ने कहा कि बिहार सरकार ने ब्रजेश को फायदा पहुंचाया है, बिहार में सुनवाई और जांच प्रभावित किया जा सकता था, इसलिए दिल्ली के साकेत कोर्ट में मुजफ्फरपुर कांड की सुनवाई होगी.

डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 20, 2019, 7:42 PM IST

नई दिल्ली/पटना: राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि इस मामले पर नीतीश कुमार जनता के बीच आकर सफाई दें, पूरे मामले पर वह चुप्पी साधे हुए हैं, जनता सब समझ रही है.

शिवानंद तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, RJD

'ब्रजेश ठाकुर से नीतीश के अच्छे संबंध'
शिवानंद तिवारी ने कहा कि इस घटना के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से नीतीश के अच्छे संबंध रहे हैं, नीतीश ने उसकी काफी मदद की है, बिना सर्कुलेशन के ब्रजेश ठाकुर के कई अखबारों को कई साल तक नीतीश कुमार ने विज्ञापन दिये, ब्रजेश ठाकुर के बच्चे के जन्मदिन में नीतीश जाते थे.

'नीतीश कुमार को कुर्सी से प्रेम'
तिवारी ने कहा कि हमलोग तो नीतीश का इस्तीफा मांग रहे हैं लेकिन नीतीश इस्तीफा देंगे नहीं, उनको सत्ता से मतलब है, महागठबंधन को जनादेश मिला था लेकिन वो महागठबंधन से अलग होकर भाजपा से गठबंधन कर लिए जबकि खुद कहा करते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा के साथ नहीं जायेंगे. वह खुद को मिट्टी में मिला लिए हैं, जनता में उनकी छवि धूमिल हो गयी है.

इसलिए हटी मुजफ्फरपुर से जांच
शिवानंद ने कहा कि बिहार सरकार ने ब्रजेश को फायदा पहुंचाया है, बिहार में सुनवाई और जांच प्रभावित किया जा सकता था, इसलिए दिल्ली के साकेत कोर्ट में मुजफ्फरपुर कांड की सुनवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details