बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हर-हर माहादेव के नारे से गुंजायमान हुआ शहर

महाशिवरात्रि का पावन दिन सभी कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर और विवाहित महिलाओं को अखंड सुहाग का वरदान दिलाने वाला सुअवसर प्रदान करता है. यदि विवाह में कोई बाधा आ रही हो, तो भगवान शिव और जगत जननी के विवाह दिवस यानी शिवरात्रि पर इनकी पूजा-अर्चना करने से मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं.

हर-हर माहादेव
हर-हर माहादेव

By

Published : Feb 21, 2020, 10:14 PM IST

पटना: शिवरात्री के मौके पर राजधानी के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओ की लंबी कतार देर शाम तक लगी रही. इसको लेकर गायघाट स्थित गौरीशंकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. बड़ी तादाद में महिलाओं ने पारंपरिक गीत के साथ भगवान भोलेनाथ की आराधना की.

मंदिर प्रशासन ने किया पूजन सामग्री वितरित
मौके पर मंदिर प्रशासन ने बाबा के भक्तों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया. बता दें कि महाशिवरात्रि पर सर्वार्थसिद्धि नाम का शुभ योग भी बन रहा है. यह दुर्लभ महासंयोग 112 साल में केवल एक बार आता है. इस दुर्लभ संयोग मे पूजन करने वाले सभी भक्तों की मन्नतें अवश्य पूरी होती है. सनातन मान्यता के अनुसार शिवरात्रि की रात आराधना का पर्व है. इसमें पूरी रात शिवलिंग का अभिषेक और विशेष पूजन होता है. मंदिरों में दर्शन और पूजन के लिए दिनभर मुहूर्त रहेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

महिलाओं को मिलता है शिव पूजन के विशेष फल
महाशिवरात्रि के दिन कुंवारी लड़कियां मनचाहा वर पाने के लिए पूरा दिन व्रत रखती हैं और विशेष पूजा अर्चना करती हैं. महाशिवरात्रि के पावन दिन सभी कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर और विवाहित महिलाओं को अखंड सुहाग का वरदान दिलाने वाला प्रदान करता है. यदि विवाह में कोई बाधा आ रही हो, तो भगवान शिव और जगत जननी के विवाह दिवस यानी महाशिवरात्रि पर इनकी पूजा-अर्चना करने से मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं. दिन व्रती को फल, पुष्प, चंदन, बेल पत्र, धतूरा, धूप, दीप और नैवेद्य से चारों प्रहर की पूजा करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details