पटना:लॉकडाउन के कारण ईद के बाजारों से रौनक गायब नजर आ गई है. सब्जी बाग और अशोक राजपथ इलाके की दुकानें ईद के समय ग्राहकों से गुलजार रहता था. लेकिन इस साल कोरोना वायरस और इसको लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण बाजार सूना है. इससे बिक्री काफी फीकी है. पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल ईद के बाजारों में सिर्फ 25% तक की बिक्री हुई है.
कोरोना वायरस और लॉकडाउन का असर ईद के बाजारों में साफ नजर आ रहा है. कभी ग्राहकों से गुलजार रहने वाले बाजार अशोक राजपथ और सब्जी बाग इलाके में इक्का दुक्का ही ग्राहक नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन के कारण बहुत कम लोग ही खरीदारी करने घरों से निकल रहे हैं. खासकर इस साल बहुत ही कम संख्या में महिलाएं बाजारों में देखी जा रही हैं. दुकानदार कहते हैं कि कपड़ों की दुकानें खुली है. जूते चप्पल की दुकानें खुली हैं. सेवइयों की दुकानें खुली हैं. लेकिन इन दुकानों से ग्राहक नदारद है. बहुत कम ग्राहक ईद की खरीदारी करने बाजारों में निकल रहे हैं. जिस कारण दुकानदारी पूरी तरह से चौपट है.