बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक्ट्रेस खुशी ने BF से खुलकर कहा- 'कैसे मिलब तोहसे डेली के डेली.. आएम बुधवार.. करिहS प्यार' - भोजपुरी गाना 2022

भोजपुरी गायिका शिल्पी राज का नया गाना (Shilpi Raj New Bhojpuri Song ) 'आएम बुधवार के' यू-ट्यूब पर रिलीज (Aayem Budhwar Song Released) हो गया है. रिलीज होते ही गाने ने धमाल मचा दिया है. अभिनेत्री खुशी की हसीन अदाएं इसमें चार चांद लगा रही हैं. देखें-सुनें...

Shilpi Raj New Bhojpuri Song Aayem Budhwar
Shilpi Raj New Bhojpuri Song Aayem Budhwar

By

Published : Jan 9, 2022, 7:01 AM IST

Updated : Jan 9, 2022, 9:12 AM IST

पटनाःभोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की दुनिया दिन प्रतिदिन बड़ी होती जा रही है. भोजपुरी के ट्रेंडिंग और सुपरस्टारों के गाने तो आप सुनते ही होंगे, कई ऐसे नए कलाकार हैं जिनकी आवाज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. एक ऐसा ही नाम है शिल्पी राज, जिनकी आवाज का लोग दिवाना बनते जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बाइक पर अक्षरा सिंह निकल पड़ीं आरा : ‘सोन के पानी से निखरेला जवानी ऐ ही आखिर आरा जानी...’

भोजपुरी गायिका शिल्पी राज का कद तो तब और बड़ा हो गया जब उन्होंने भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ मंच साझा किया. शिल्पी अपनी आवाज के दम पर इंडस्ट्री में पहचान तो बना ही रही थीं, इसके बाद उनकी लोकप्रियता में काफी तेजी से उछाल आया.

शिल्पी राज का एक गाना शनिवार को यू-ट्यूब पर रिलीज हुआ. रिलीज होते ही यह गाना धमाल मचा रहा है. ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन प्राउवेट लिमिटेड पर रिलीज इस गाने को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. वहीं उनकी आवाज की दर्शक खूब प्रशंसा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- खेसारी-अक्षरा का रोमांस देख हो जाएंगे 'पानी-पानी', सर्दी में होगा गरमी का एहसास

इस गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं "कैसे मिलब तोहसे डेली के डेली, हफ्ता में एके दिन रहेली अकेली, आज ऐतवार कल हवे सोमवार..परसों मंगलवार ले बस इंतजार करिहS, आइम बुधवार हम, अकवार धS के प्यार करिहS"

इस गाने में शिल्पी की शानदार गायिकी तो है हीं, एक्ट्रेस खुशी की हसीन अदाओं ने तहलका (Song Aayem Budhwar Actress Khushi) मचा दिया है. यही कारण है कि इस गाने का व्यूज हर घंटे काफी तेजी से बढ़ रहा है. आबको बताते चलें कि इस गाने को विजय चौहान ने लिखा है, वहीं म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है.

Last Updated : Jan 9, 2022, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details