पटनाः सारेगामा हम भोजपुरी पर 12 अक्टूबर को रिलीज हुआ गाना 'ये गोटेदार लहंगा' (Song Yeh Gotedar Lehenga Viral on youtube) खूब तारीफ बटोर रहा है. इस गाने को 1 ही दिन में डेढ़ मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. गाने को लोकप्रियसिंगर शिल्पी राजने लोकगायक नीलकमल सिंह (Shilpi Raj Neelkamal Singh New song) के साथ मिलकर गया है. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में दिनों गाना की धूम दिखाई दे रही है, सारेगामा हम पर भोजपुरी पर रिलीज होते ही कई भोजपुरी गाना वायरल हो जाता है.
ये भी पढ़ेंः'मत पूछ मेरे मेहबूब सनम' शिल्पी राज और शिव कुमार बिक्कू का नया गाना रिलीज
भोजपुरी के श्रोताओं का उत्साहजनक सहयोगः सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने बताया कि गाना ‘ये गोटेदार लहंगा’ बेहद खूबसूरत है, जो भोजपुरी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. सारेगामा हम भोजपुरी अपनी सोच और विजन के अनुसार भोजपुरी संगीत का एक मनोरम कारवां बना रही है. जिसमें भोजपुरी के श्रोताओं का उत्साहजनक सहयोग भी मिल रहा है.
'ये गोटेदार लहंगा' में शिल्पी और नीलकमल "हमारे चैनल से रिलीज गानों को हर वर्ग और समुदाय के लोग न सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि हमें और भी अच्छे गानों के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं. सारेगामा हम भोजपुरी सभी प्रतिभाशाली कलाकारों का सम्मान करती है और उन्हें एक बेहतर मंच प्रदान करती है"- बद्रीनाथ झा, बिजनेस हेड, हम भोजपुरी
गाने का डांस वीडियो बेहद आकर्षकःआपको बता दें कि गाना ‘ये गोटेदार लहंगा’ बॉलीवुड गाने के इन्फ़लुएंस में बना है. लेकिन प्रस्तुति भोजपुरी अंदाज में है. गाने का डांस वीडियो भी बेहद आकर्षक बना है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. गाने के म्यूजिक वीडियो में शिल्पी राघवानी ने खूब धमाल मचाया है. इसका म्यूजिक आर्या शर्मा का है. जबकि रिलिक्स आशुतोष तिवारी का है. निर्देशक बिभानशु तिवारी हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं और एडिटर आनंद कुमार हैं. कोरियोग्राफी विक्रम राजपूत और डीओपी महेश वेंकट हैं.