पटना: आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा ने पीयू गेट से शिक्षा-रोजगार यात्रा निकाली. आइसा के राष्ट्रीय महासचिव व पालीगंज विधायक संदीप सौरव ने कहा कि भाजपा चुनाव में 19 लाख रोजगार देने की बात कही थी. जो झूठ साबित हो रही है. सरकार अपना वादा भूल चुकी है. यह छात्रों और नौजवानों के साथ धोखा है. नई शिक्षा प्रणाली लाकर गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ने से वंचित किया जा रहा है.
वहीं, इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश सचिव व डुमराव विधानसभा क्षेत्र से विधायक अजीत कुशवाहा ने बताया 'बिहार की एक पुकार स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार... इसी को लेकर पटना विश्वविद्यालय से यह यात्रा निकाली जा रही है. जो 15 फरवरी तक बिहार के विभिन्न जगह जाकर छात्रों, नौजवानों और लोगों को जागरूक करने का काम करेगी. सरकार के गलत नीतियों के बारे में लोगों को बताया जाएगा. 1 मार्च को विधानसभा घेराव करने के लिए लोगों को आमंत्रित भी किया जाएगा.'