बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल: शिया वक्फ बोर्ड गरीब हिंदू भूमिहीनों को देगी आवासीय जमीन - Citizenship Law

राजधानी पटना शिया वक्फ बोर्ड ने गरीब हिंदू समुदाय के गरीब लोगों के लिए भी आवासीय जमीन देने का फैसला किया है. साल 2018 में भी 12 हिंदू परिवारों को जमीन दी थी.

पटना
पटना

By

Published : Dec 16, 2019, 10:00 PM IST

पटना: नागरिकता कानून को लेकर एक तरफ पूरे देश में मुस्लिम समुदाय विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ राजधानी में शिया वक्फ बोर्ड ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश किया है. बोर्ड ने हिंदू समुदाय के गरीब लोगों को भी 5 धुर जमीन देने का फैसला किया है.

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशाद अली अजहर ने कहा कि हम धर्म के आधार पर लोगों को नहीं बांटते हैं. गरीब चाहे जिस भी धर्म के हो, उसके बेहतरी के लिए सोचना हमारा कर्तव्य है. इस साल पटना सिटी इलाके में कुल 47 लोगों को 5 धुर जमीन भूमिहीनों को दिया जाएगा. इसमें 47 में पांच ऐसे लोग हैं, जो हिंदू समुदाय से हैं. साथ ही स्कूल के लिए 5 बीघा जमीन दिया गया है, जहां 10% बच्चों की पढ़ाई फ्री में होगी.

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और प्रेम रंजन पटेल का बयान

ये भी पढ़ें:HC का आदेश- 30 दिनों में शराबबंदी में पकड़ी गईं गाड़ियों पर हो कार्रवाई

पिछले साल भी बांटी गई थी जमीन
शिया वक्फ बोर्ड के पहल को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि यह कदम स्वागत योग्य और सराहनीय है. ऐसे कार्य को सभी को अपनाना चाहिए. ऐसे कदम से समाज में सांप्रदायिक सौहार्द कायम होता है. वहीं, शिया वक्फ बोर्ड ने साल 2018 में भी राजधानी में 157 भूमिहीनों को जमीन दिया था. इनमें भी 157 में 12 हिंदू परिवार थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details