पटना:अभिनेता शेखर सुमन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों की मुलाकात काफी लंबी चली है. शेखर पिछले दो दिनों से पटना में हैं. इससे पहले उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से भी मुलाकात की थी.
तेजस्वी यादव से मिले अभिनेता शेखर सुमन - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
अभिनेता शेखर सुमन ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. इससे पहले वो सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से भी मिलने पहुंचे थे.
कई मुद्दों को लेकर दोनों में चर्चा
बताया जा रहा है कि अभिनेता शेखर सुमन और तेजस्वी यादव के बीच इस मुलाकात में कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. कोरोना वायरस के साथ-साथ साल के आखिर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी बातचीत की खबर है.
2009 में पटना साहिब से चुनाव लड़ चुके हैं शेखर सुमन
बता दें कि शेखर सुमन पहले राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. 2009 में पटना साहिब से उन्होंने कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. हालांकि तब बीजेपी के शत्रुघ्न सिन्हा से उन्हें करारी शिकस्त मिली थी. लालू परिवार से शेखर सुमन के रिश्ते काफी पुराने हैं. यही वजह है कि पहले भी लालू यादव और राबड़ी देवी से मिलते रहे हैं.