पटनाः बॉलीवुड अभिनेता सह पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा मंगलवार को पटना सिटी पहुंचे. उन्होंने यहां दीवान मोहल्ला नौजर घाट स्थित श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की.
मंदिर पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वो मंदिर में पूजा करने आए हैं राजनीतिक बातें करने नहीं. उन्होंने कहा कि वे तो फकीर हैं. पटना साहिब की जनता के दर पर आए हैं. उन्होंने अपने आपको पटना साहिब की जनता के हवाले कर दिया है. उनका मानना है कि जितना वे जनता के बीच रहे हैं. उतना कोई भी नहीं रहा है.